उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला है। बदायूं में अखिलेश अपने प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में एक रैली में बोल रहे थे। जहां पर उन्होंने बीजेपी को महंगाई और किसान आंदोलन के मामले पर जमकर घेरा।
पारले जी से सीखी है महंगाई:
अपनी रैली के दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी ने महंगाई पारले जी से सीखी है। जैसे जैसे महंगाई बढ़ी वैसे वैसे पैकेट से बिस्कुट कम होते गए। खाद की बोरी में बीजेपी पांच किलो खाद पहले ही कम कर चुकी है। अगर ये सरकार वापस आयी तो किसानों को बिस्कुट के पैकेट में एक बिस्कुट और खाद पाउच में मिलेगी।
किसानो को मिले MSP :
अपने भाषण में आगे और सख्त रुख अपनाते हुए आखिलेश यादव ने कहा की ये संघर्ष वाला परिवार है। हम सब का एक ही परिवार है। अखिलेश ने कहा की जिस दिन भारत देश के किसानों को MSP और उसके अधिकार मिल जायेंगे उस दिन भारत एक विकसित देश फिर से बन जायेगा।
सविंधान बदलने का लगाया आरोप:
अखिलेश यादव ने आगे बीजेपी पर सविंधान बदलने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी के लोग सविंधान और लोगों की जान के पीछे पड़े है। सपा ने पहले बदायू सीट से शिवपाल सिंह को टिकट दिया था हालांकि पार्टी ने बाद में उनके बेटे आदित्य को बदायू से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा बीजेपी ने मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्या की जगह दुर्गविजय सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है। बदायू का तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा।