इन जानवरों को पालने के लिए सरकार दे रही 3 लाख, ऐसे करें आवेदन

हरियाणा सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर भैंस पालन के लिए 60,249 रुपये, सूअर पालन के लिए 16,327 रुपये और भेड़-बकरी पालन के लिए 4,063 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।

भारत में किसान खेती किसानी के अलावा पशुपालन भी करते हैं जिसमे वे विभिन्न प्रकार के जानवर पालते हैं। कुछ जानवरों को  किसान खेती बाड़ी के लिए पालते हैं जबकि कुछ जानवरों को दूध प्राप्ति के लिए पालते हैं।  ऐसे में किसानो के पास कभी भी दुधारू पशुओं को खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं उन्हें बैंक या फिर साहूकार से कर्ज लेना पड़ता हैं। जिसका कर्ज वो दूध बेचकर चूकते हैं। जब जानवर दूध दें बंद कर देता हैं तो किसानों को इस बात की चिंता सताती हैं कि वो अब कर्ज कैसे चुकाएंगे? हरियाणा सरकार किसान भाइयों के हित को ध्यान में रखते हुए पशु क्रेडिट कार्ड योजना चला रही हैं

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान पशु लोन लेकर पशु खरीद सकते हैं, जिसमे कि उन्हें साहूकारों के अधिक ब्याज वाले कर्ज से छुटकारा मिलेगा साथ ह ब्याज कि चिंत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कम ब्याज दरों पर लोन दे रही हैं। इस योजना कि खास बात यह हैं कि इसका लाभ सिर्फ किसन ही उठा सकते हैं।

मात्र 15 दिन में बन जायेगा क्रेडिट कार्ड

हरियाणा के किसान भाइयों के पास बेहतर मौका है कि वो नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करें। आवेदन के लिए किसान भाइयों को बैंक द्वारा एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा जिसे भरकर जमा करना होगा और साथ ही केवाईसी के लिए कुछ कागजात जमा करने होंगे। अगर योजना के लिए आप पात्र होते हैं तो लगबघ 15 दिन क्रेडिट कार्ड डाक के माध्यम से घर पहुँच जायेगा। इस फार्म को किसान भाई सीएससी सेंटर पर जाकर भी भर सकते हैं।

इतने लाख रूपये लोन के रूप में मिल सकते हैं

यदि आपका पशु क्रेडिट कार्ड योजना में जो किसान भाई पात्र होंगे उनको  कम से कम 1 लाख 60 हजार रूपये तक का लोन मिल सकता हैं और अधिकतम 3 लाख रूपये का लोन ले सकते हैं। वर्तमान समय में पशु क्रेडिट कार्ड पर भैंस पालने के लिए 60,249, सूअर पालने के लिए 16,327 रूपये और भेद बकरी पालने के लिए 4063 रूपये दिए जा रहे हैं।

देना होगा जानवरों का स्वास्थ प्रमाणपत्र

यदि आप लोन के लिए पात्र हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो आपको फार्म के साथ आपको पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक विवरण , राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा। इसke आवेदन के लिए खास बात यह हैं कि किसान भाइयों को जानवर का स्वास्थ प्रमाणपत्र भी देना होगा। फार्म की जाँच करने के बाद बैंक 15 दिन में लोन अप्रूव कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *