किसानी और खेती को अक्सर छोटे मोटे कामों में गिना जाता है, हालांकि आज भारत में ऐसे भी कुछ लोग है, जिन्होंने इस किसानी और खेती की मदद से लाखो की कमाई की है।
आइए जानते है ऐसे ही कुछ किसानों के बारे में:
1 . ज्ञानेश्वर बोडके: ये एक पुणे के प्रसिद्ध किसान है, इन्होने अवार्ड विनिंग ” अभिनव फार्मर्स क्लब ” की शुरुआत की इस क्लब की आज के समय में 1 .5 किसानों के साथ नेशनल प्रजेंस है। इनके क्लब का एनुअल टर्नओवर 400 करोड़ रुपये है।
2 . गीनाभाई पटेल : ये एक दिव्यांग किसान है, इनके दोनों पैरो में पोलियो हुआ है, गीनाभाई पटेल अनार की खेती करते है। भारत सरकार की ओर से इन्हे पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। इनकी सालाना कमाई 10 लाख रुपये तक है।
3 . हरीश धनदेव: हरीश धनदेव एक सरकारी विभाग में नौकरी करते थे। हालांकि एक एग्रीकल्चरल एक्सिबिशन ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया, उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर एलो वेरा की खेती करने का निश्चय किया। हरीश धनदेव इस खेती से सालाना 1 .5 से 2 करोड़ की कमाई करते है।
4 . खेमा रामजी: खेमा रामजी को खेती की मॉडर्न तकनीक को सीखने के लिए इजराइल जाने का मौका मिला, उन्होंने उन तकनीकों को अपनी खेती में लाकर 200 से ज़्यादा पॉलीहॉउस बनाये, आज खेमा रामजी सालाना 1 करोड़ की कमाई कर रहे है।
5 . प्रमोद गौतम: प्रमोद गौतम पेशे से एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर थे, साल 2006 में उन्होंने नौकरी छोड़ते हुए अपनी पुरखों से मिली हुई 26 एकड़ ज़मीन पर खेती करना शुरू किया आज वो हल्दी की खेती से सालाना 1 करोड़ की कमाई कर रहे है।
तो ये है भारत के सबसे अमीर किसान, जिन्होंने खेती की मदद से लाखों करोड़ो की कमाई की है।