एक ओर जहां पंजाब, हरियाणा और देश के विभिन्न हिस्सों से किसान बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रहें हैं, वही तेलंगाना के हल्दी किसानों ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे सुनकर राजनेता भौचक्के हो जायेंगें। तेलंगाना के हल्दी किसानों ने अपना समर्थन बीजेपी नेता अरविंद धर्मपुरी को दिया है, इतना ही नहीं इन किसानों ने उनके नामांकन पत्र के लिए 25,000 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा करवाई है।
शंभू बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से किसान अपनी मांगों के लिए डटे हुए हैं। लेकिन बीजेपी सरकार ने किसानों की सुध नहीं ली। बीजेपी को किसान विरोधी बताया जा रहा है। वहीं तेलंगाना में किसानों का समर्थन पार्टी के लिए राहत भरी खबर है।
पिछले लोकसभा चुनाव में किसानों ने 100 नामांकन दाखिल कर हल्दी बोर्ड की स्थापना में हो रही देरी का विरोध किया था। तब बीजेपी के उम्मीदवार 47 वर्षीय धर्मपुरी ने एक बांड पेपर पर प्रतिज्ञा दी थी कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि बोर्ड की स्थापना की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में निजामाबाद में हल्दी बोर्ड की स्थापना की घोषणा की। इसके बाद कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। 19 अप्रैल को अरविंद के नामांकन दाखिल करने के लिए आर्मूर के किसानों ने 100 से 500 रुपये तक की धनराशि जुटाई।
किसानों से मिल रहे इस समर्थन से अरविंद धर्मपुरी गदगद हैं। उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। बताया जा रहा है की शुक्रवार को निजामाबाद में उनके नामांकन कार्यक्रम में लगभग 50 किसानों के हिस्सा भी लिया था।