भारत में इस समय चुनावों का दौर शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग का प्रयास है की इस बार ज़्यादा से ज़्यादा लोग वोट देने आये ऐसे में वोटरों को जागरूक और उत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में गुजरात में अमूल ने भी राज्य के वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए मुहीम शुरू की है।
इस मुहीम के तहत गुजरात के लाखों डेरी किसानों को वोट देने और उंगली पर स्याही दिखाने पर दूध का दाम एक रुपये अधिक दिया जायेगा।गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड (GCMMF) गुजरात के सभी दुग्ध संघों और उसके 18 सदस्य संघों की एक सर्वोच्च संस्था है। इसमें रजिस्टर्ड किसानों की संख्या 36 लाख है। राज्य भर में फैली 18,565 ग्राम डेयरी सहकारी समितियों से जुड़े किसान हैं जिसमें अधिकांश महिलाएं हैं। ये समितियां हर दिन तीन करोड़ लीटर दूध का उत्पादन करती हैं।
गुजरात में वोटिंग 7 मई को आयोजित होगी इसके लिए चुनाव के तीसरे चरण में 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा ऐसे में अमूल ने वोट देने वाले डेरी किसानों को एक रुपये लीटर अधिक दूध का दाम देने का निर्णय लिया है।
दूध के पैकेट पर लिखा है स्लोगन:
एक रिपोर्ट के मुताबिक GCMMF के उपाध्यक्ष वलमजी हम्बल ने कहा कि, बोर्ड के सभी मेंबर्स और डेरी ने सभी किसानों को इंसेंटिव देने का निर्णय लिया है। देश में चुनाव शुरू होते ही अमूल लोगो के बीच जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके तहत दूध के हर पाउच पर “चुनाव पर्व देश का गर्व” स्लोगन लिखा गया है।
पहली बार हो रही है ऐसी पहल:
वलमजी हंबल ने कहा कि लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए पहली बार इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया की किसानों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि उनके द्वारा दिए गए दूध की क्वांटिटी पर निर्भर करेगी। अगर एक किसान एक लीटर दूध डालता है तो उसे एक रुपया अधिक दिया जाएगा. अगर वह किसान 20 लीटर अधिक दूध देता है तो वह 20 रुपये अधिक कमाएगा। यह राशि उसके द्वारा बेचे गए दूध की राशि की खरीद मूल्य के अलावा उसके खाते में जमा की जाएगी।