आख़िर क्यों चर्चा के केन्द्र में है लहसुन?

महंगाई, जब भी किसी चीज के दाम बढ़े हैं, तो उसका सबसे पहला असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। ऐसी ही कंडीशन इस समय मार्केट में भी देखने को मिल रही हैं, जब सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वही अगर लहसुन की बात करे तो इसकी कीमतों मे भी एक समय ज़बरदस्त उछाल आया था।

अभी क्या है कंडीशन

जहां पिछ्ले महीने लहसुन के दाम जबरदस्त तरीके से बढ़ रहें थे, उड़ीसा की सब्जी मंडी में लहसुन की कीमतें 400 रूपए किलो तक पहुंच गईं थी। हालाकि, पिछ्ले कुछ टाइम मे लहसुन के दाम तेज़ी से नीचे आए हैं।

लहसुन के दाम इस समय 40–100 रूपए प्रति किलो

लहसुन के दाम इस समय 40–100 रूपए प्रति किलो पहुंच चुके हैं। लहसुन की फसल खराब होने की वजह से इसके भाव मे उछाल देखने को मिला था। हालाकि, इसके भाव कम होने से जहां किसान मायूस है तो वही आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है।

आगे क्या की जा सकती है उम्मीद?

अगर लहसुन की कीमतों की बात करे, तो आने वाले दिनो मे इसके भाव और नीचे जानें की उम्मीद है। नई खेप आने के बाद लहसुन के भावों मे तेज़ी से गिरावट देखने को मिलीं है। जैसे ही मंडी में नई फसल आती है ये भाव और नीचे जा सकते हैं। लहसुन के आलावा नई फसल के आने का असर मैथी, मक्का सरसो, मसूर और सोयाबीन की कीमतों पर भी दिखा हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *