सस्ता हुआ रसोई गैस, महिलाओंको पीएम मोदी का तोहफा

पीएम मोदी ने महिला दिवस पर महिलोंको खुश करने का मौका दिया है। प्रधानमंत्री ने घरेलु सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है। जिससे 1000 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 900 से 800 की दर में मिलेगा। साथ ही उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत 300 रुपए की सब्सिडी को 2025 तक बढ़ा दिया है। इससे उज्ज्वला योजना का फ़ायदा लेने वाली महिलाओंको सालाना 3600 और अन्य महिलाओंको सालाना 100 रुपये के हिसाब से 1200 की बचत होगी। पीएम मोदी की इस घोषणा से महिअलों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है।

महिला दिवस पर पीएम मोदी ने गैस सिलेंडर के दाम में 100 रूपये की कटौती की और ये दाम आज से लागू भी हो जाएगी। दामों में इस कटौती को लेकर बीजेपी के नेताओं से लेकर मुख्यमंत्रियों तक ने पीएम मोदी की घोषणा का स्वागत किया है और महिला दिवस पर मिले तोहफे को लेकर शुभकामनाएं भी दी हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पीएम के इस ऐलान का स्वागत किया है।

31 करोड़ 40 लाख एलपीजी रसोई गैस के कनेक्शन

देश में करीब 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी रसोई गैस के कनेक्शन हैं। सिलेंडर पर  100 रुपये की छूट से इन गृहणियों को रहत मिली है। सरकार ने 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 100 रुपए सस्ती कर दी है। साथ ही उन्होंने उज्ज्वला योजना वाले गैस सिलेंडर पर 300 रूपये प्रति सिलेंडर की छूट 2025 तक के लिए बढ़ा दी है। लेकिन उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर के अलावा सभी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 रूपये की कटौती से ज्यादा राहत है, क्योंकि संख्या के हिसाब से देखें तो देश में कुल 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी रसोई गैस के कनेक्शन हैं।

3600 रुपए का मिला तोहफा

10 करोड़ 27 लाख उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं जिन्हे हर सिलेंडर पर 300 रुपए की छूट दी जा रही है। जिसके तहत इन लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर छूट के साथ मिलते हैं यानी 3600 रुपए सालाना की बचत होगी। बाकी करीब 20 करोड़ से ज्यादा एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों को अब सिलेंडर 100 रुपए सस्ते मिलेंगे जिन्हे 12 सिलेंडर के हिसाब से सालाना 1200 रुपए की बचत होगी।

अलग अलग राज्यों में कितना हुआ सिलेंडर का दाम

देश के अलग अलग हिस्सों में 14 किलो 200 ग्राम वजन वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कुछ रुपयों का फर्क है। राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर अब 100 रुपए की राहत के बाद 903 का यह 803 रुपए का मिलेगा। कोलकाता में ये सिलेंडर 929 रुपए का था जो अब 829 रुपए का हो गया है। मुंबई में 902.50 रुपए था जो अब 802.50 रुपये हो गया है।

मोदी के फैसले पर राजनीती शुरू

गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट के एलान पर राजनीती शुरू हो गई है । विपक्षी दलों का कहना है की चुनाव आ रहे है इसलिए एलपीजी सिलेंडर के दामों को घटाया गया है। लेकिन सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि सभी राजनीतिक पार्टियों के तरफ से महिलाओं के वोट पर कब्ज़ा पाने की चाहत में दावे और वादे किए जा रहे है। जैसे दिल्ली के बजट में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को 1000 रुपए महीना भत्ता देने का ऐलान किया था दूसरे ही दिन हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए महीने भत्ते का ऐलान कर डाला। वोट की चाहत में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरीके से राजनीती कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *