क्या आप जानते हैं की भारत में एक ऐसा गावं है जिसे कॉर्न विलेज के नाम से भी जाना जाता है। पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में एक छोटा सा गावं हैं जिसकी पहचान मक्का है। यहाँ हर घर के दरवाजों पर मक्के लटकें हुए मिल जायेंगे।
विविध संस्कृतियों से सजा भारत हर कोने में अद्वितीय पहचान रखता है। पहाड़ों पर हर गाँव की कुछ न कुछ खासियतें होती है, ऐसा ही एक गाँव है सैंजी-भटोली। जहां पर हर घर के सामने आपको मक्के के भुट्टे टंगे मिलेंगे। इसकी अनूठी परंपरा को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं।
उत्तराखंड के सुंदर परिदृश्य में स्थित सैंजी “कॉर्न विलेज” के रूप में प्रसिद्ध है।
मसूरी से करीब 16 किमी दूर है कॉर्न विलेज सेंजी और भटोली। इस गावं में भुट्टे से घर सजाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है।
यहाँ के लोग सर्दियों के आने से पहले मक्के की फसल को सुखाने के लिए अपने घरों की दीवारों पर टांग देते हैं, इस इलाके में ऐसा सदियों से किया जा रहा है यह वहां की परंपरागत खेती का एक तरीका है लेकिन अब इस परंपरा को देखने और जानने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में इस गांव में पहुंच रहे हैं।