कम पूँजी लगाकर करें मुर्गीपालन, कमाएं मुनाफा

लखनऊ: बीते कुछ वर्षों में मुर्गी पालन के व्यवसाय ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। गांव हो या शहर हर कोई इस बिजनेस को करना चाहता है। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गीपालन का बिजनेस व्यापक रूप से उभर कर सामने आया है। इस व्यापार को मात्र 40000 से 50000 की पूँजी लगाकर किया जा सकता है।

मुर्गीपालन का व्यवसाय करके कोई भी अच्छा पैसा कमा सकता है। वर्तमान समय में लोग ग्रामीण क्षेत्रों में फार्म हाउस बनाकर मुर्गीपालन करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। मुर्गीपालन किसान भाइयों के लिए फायदे का सौदा है। जिन किसानों के पास जमीन की कमी होती है वे अपने घर पर ही मुर्गी पालन का व्यापार करके अपना परिवार चलाते हैं। मुर्गीपालन एक अच्छा व्यवसाय है जिसमे मेहनत कम लगती है और मुनाफा अधिक होता है। मुर्गीपालन करके किसान भाई अंडे बेचकर अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं।

घर, गांव या खाली जमीन पर कर सकते हैं मुर्गीपालन

यदि किसान भाई मुर्गीपालन का व्यवसाय करना चाहते हैं तो वे अपने घर, गांव या खाली पड़ी जमीन पर इसका पालन करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इस व्यवसाय की खास बात यह है कि कोई भी व्यक्ति इस व्यवसाय को कर सकता है इसमें किसी प्रकार के मेनटेंनेन्स की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको यह ध्यान रखना होगा कि मुर्गियों को किसी प्रकार की बीमारी ना लगे और कुत्ते, बिल्ली, सांप , बिच्छू से बचाव करना होगा।

बाजार में आसानी से मिल जाते हैं आहार

मुर्गीपालन में बस आपको इसके खानपान का ध्यान रखना होता है। इसके लिए विटामिन और मिनरल्स युक्त आहार मुर्गियों को देना चाहिए। ये आहार बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। इनके पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।

समय पर करवाएं टीकाकरण

मुर्गीपालन व्यवसाय में मुर्गियों को समय पर टीकाकरण करना बहुत महत्वपूर्ण होता है ताकि मुर्गियों की मृत्युदर को काफी हद तक कम किया जा सके। पशुपालक विशेषज्ञों के अनुसार पहले 5-7 दिन में एफ 1 का टीका लगवाना चाहिए फिर 12-14 दिन में गंबोरो टीका और 21-22 दिन में लसोटा टीका लगाना चाहिए। कभी-कभी बॉयलर मुर्गियों को अच्छे दाम न मिलने के कारण जब उनका वजन 2-3 किलो हो जाता है तो मुर्गीपालक को 10 दिन पर लसोटा टीका लगवाना चाहिए।  मुर्गीपालन में मुर्गीपालकों को दोगुनी आय होती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *