बाजारों में सबसे ज्यादा महिला द्वारा उपयोग की जानेवाली Cosmetic सामान की डिमांड है। यानी लिपस्टिक, सिन्दूर, मेहंदी इत्यादि। लेकिन आपको पता है इन सब Cosmetic सामान बनाने के लिए एक फसल की खेती की जाती है जिससे किसान अच्छी आमदनी कर सकते है। चलिए जानते है कौन -सी है वो खेती।
दरअसल,हम जिस खेती की बात कर रहे है वो है सिंदूर की खेती। इस फसल का वैज्ञानिक नामBixa orellanaहै। अंग्रेजी में इस फसल को lipstick tree कहते है। lipstick tree के बीजों से ही natural सिन्दूर बनता है।
क्या है इसके फायदे
इस पेड़ के फायदे अनगिनत है जैसे कि, औषधीय गुणों से भरपूर, त्वचा रोग, त्वचा में जलन, कटने और पीलिया जैसे कई बीमारियों में इसका दवाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही Bixa orellana के बीजों से सिन्दूर, nail -polish ,बालों में लगाने वाली मेहंदी और orgeniclipstik जैसे प्रोडक्ट बनाए जाते है । महिलाओं को रासायनिक सिंदूर से भी बचाव मिलता है ।
कितनी होती है कमाई
इस फसलों से एक पौधे से एक बार में 1 से 1.30 किलो तक सिंदूर का फल निकलता है । इसकी कीमत 400 प्रति किलो से ज्यादा होती है ।
कब होती है इसकी खेती
इस फसल की रोपाई करने का उचित समय है दिसंबर और जनवरी का महीना है। कई लोग जुलाई से सितंबर के बीच भी इसकी खेती करते है।