Buffer Stock के लिए सरकार खरीदेगी पांच लाख टन प्याज़

सरकार की ओर से किसानों के लिए एक बंपर सौगात आई है। NCCF और NAFED ने बफर स्टॉक के लिए सीधे तौर पर किसानों से पाच लाख टन प्याज खरीदने के आदेश दिए हैं।

NCCF और NAFED को किसानों का पंजीकरण जरुरी 

हालाकि, प्याज़ की खरीद से पहले NCCF और NAFED को किसानों का पंजीकरण कराना होगा जिससे की खरीद का मूल्य DBT के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक में ट्रांसफर किया जा सके।

रबी का सीजन शुरू 

बाजार में rabi Onion आना शुरु हो चुके हैं और ये देश की onion availability के लिए बेहद जरूरी है। Rabi onion देश के 70 से 80% प्याज production मे मदद करता है। रबी onion को November, December मे consumption के लिए इकठ्ठा किया जा रहा है।

पिछ्ले साल 25 रूपए प्रति किलो बिका प्याज 

हालाकि, पिछ्ले financial year 2023-24 मे NAFED और NCCF ने buffer stock के लिए 6.4 लाख टन प्याज खरीदा था। इन विभागों की खरीदी ने पूरे वर्ष किसानों को अच्छी कीमत मिलने की गारंटी भी दी है। इन विभागों ने पिछ्ले साल 25 रूपए प्रति किलो पर प्याज को बेचा है।

हालाकि 2023 –24 मे अल नीनो की वजह से सरकार को प्याज के export को रेगुलेट करने के लिए कुछ ज़रूरी कदम उठाने पड़े थे। इन उपायों में 19 अगस्त 2023 को प्याज के निर्यात पर 40% शुल्क लगाना, 29 अक्टूबर 2023 से 800 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) लगाना और 2020 से निर्यात पर प्रतिबंध शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *