मात्र डेढ़ लाख रुपये में खोले प्याज स्टोरेज हाउस

प्याज भंडारण की व्यवस्था की कमी से अक्सर किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। कभी किसानों को प्याज कम दाम में बेचनी पड़ती है, तो कभी उत्पादन में कमी से दाम आसमान छूने लगते हैं। इस परिस्थिति से निपटने के लिए बिहार सरकार राज्य की जनता को मात्र डेढ़ लाख में भंडारण व्यवस्था उभारने का मौका दे रही है।

सरकार दे रही है 75 फीसदी सब्सिडी 

बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्याज भंडारण ईकाई (50 MT) की योजना 2024-25 में प्याज भंडारण के निर्माण पर सब्सिडी दी जाएगी। स्कीम के तहत 50 मीट्रिक टन प्याज स्टोरेज यूनिट की लागत 6 लाख रुपये तय की गई है। इस पर आवेदक को 75 फीसदी यानी 4,50,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी। यानी आवेदन मात्र डेढ़ लाख रुपये में खुद का भंडारण खोल सकता है।

कौन कौन से जिले को मिलेगा फ़ायदा 

उद्यान निदेशालय के मुताबिक, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुर, सिवान, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली जिले के आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

भंडारण के लिए कैसे करे आवेदन 

अगर आप बिहार से हैं तो आप प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. योजना का फायदा लेने के लिए विभागीय साइट https://horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध ‘प्याज भंडारण इकाई (50MT) की योजना’ के ‘आवेदन करें’ लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल्स भरते हुए आवेदन कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *