यूपी में आयी बाजरा और मक्का की खरीद में तेजी, एमएसपी पर हो रही है किसानों से खरीद

millet

दुनियाभर के लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे सेहत के लिए अच्छे माने जाने वाले माता के अनाज की खाने की थाली को भरपूर जगह दें। इसके तहत भारत के आह्वान पर वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाया गया है। इसी कड़ी में केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को श्री अन्ना की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। यूपी में योगी सरकार ने हाल ही में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदने की प्रक्रिया तेज कर दी है। बाजरा पुनरुद्धार योजना को लागू करके न्यूनतम समर्थन मूल्य।
इसके फलस्वरूप यूपी में किसानों से 4354.45 मीट्रिक टन मक्का और मक्का प्राप्त होगा। अब तक 2.56 लाख मीट्रिक टन बाजरा की सरकारी खरीद की जा चुकी है। इसके एवज में मक्का किसानों को 897.54 लाख रुपये और बाजरा किसानों को 57725.05 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

एमएसपी पर खरीद

सीएम कार्यालय की ओर से बताया गया कि यूपी में किसानों को पिछले कुछ सालों से श्रीअन्ना खेती का दायरा बढ़ाने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए किसानों को एमएसपी पर उपज खरीदने की गारंटी भी दी गई है। इसी कड़ी में मक्का और बाजरा की सरकारी खरीद केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी पर की जा रही है. मक्का का समर्थन मूल्य 2090 रुपए प्रति क्विंटल और बाजरा का 2500 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यूपी में खरीफ फसलों की खरीद की जा रही है। इसमें एक अक्टूबर से 19 दिसंबर तक प्रदेश के किसानों से 4354.45 मीट्रिक टन मक्का खरीदा गया है। इसके अलावा प्रदेश के 48,768 किसानों से 2,56,701.97 मीट्रिक टन बाजरा भी खरीदा गया है।

कानपुर में मक्के की सबसे ज्यादा खरीद

यूपी में मक्का की सरकारी खरीद से जुड़े आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कानपुर मंडल के 22 खरीद केंद्रों ने प्रदेश में सबसे ज्यादा खरीद हासिल की है। कानपुर मंडल में अब तक 2153.50 मीट्रिक टन और अलीगढ़ मंडल के 20 क्रय केंद्रों से 687.70 मीट्रिक टन मक्का खरीदा जा चुका है। वहीं, लखनऊ मंडल के 7 क्रय केंद्रों से 535.70 मीट्रिक टन, आगरा के 8 क्रय केंद्रों से 485.35 मीट्रिक टन, मेरठ मंडल के 5 क्रय केंद्रों से 245 मीट्रिक टन और आजमगढ़ के 4 क्रय केंद्रों से 169 मीट्रिक टन मक्का खरीदा गया है । अन्य संभागों में भी मक्का खरीदी चल रही है।

अभी तक खरीद जा चुकी है 897.54 लाख रुपये की मक्का

मक्का खरीदी के लिए प्रदेश के किसानों को अब तक 897.54 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इसमें कानपुर मंडल के 385 किसानों को सर्वाधिक 450.08 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। अलीगढ़ के किसानों को 142.97 लाख रुपये, लखनऊ के किसानों को 111.96 लाख रुपये और आगरा के किसानों को 94.84 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

13 संभागों में हुई बाजरा की खरीद

बाजरा की खरीद को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने बाजरा के उत्पादन से जुड़े प्रदेश के 13 मंडलों में एमएसपी पर बाजरा खरीदा है। इस वर्ष खरीफ सीजन में 13 संभागों के 331 खरीदी केन्द्रों से 48,768 किसानों से 2,56,701.97 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है। इसके एवज में किसानों को 57,525.05 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 19 दिसंबर तक अलीगढ़ मंडल में सबसे अधिक 71,568.81 मीट्रिक टन और आगरा में 68,674.45, मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई। अलीगढ़ मंडल में एटा जिले में 20,010.94 मीट्रिक टन, कासगंज जिले में 19,552.25 मीट्रिक टन, अलीगढ़ जिले में 17,755.43 मीट्रिक टन और हाथरस जिले में 14,250.20 मीट्रिक , टन बाजरे की खरीद की गई। इसके अलावा आगरा और कानपुर मंडल के सभी जिलों में बाजरे की खरीद के उत्साहजनक परिणाम देखने को मिले हैं। किसानों की संख्या के मामले में अलीगढ़, आगरा और कानपुर मंडल आगे हैं। बाजरा की खरीद में शामिल 13 मंडलों के 48,768 किसानों में से अलीगढ़ के 13,902, आगरा के 13,604 और कानपुर के 12,427, ,किसान हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *