ये 5 तरह के गुलाब बदल देंगे आपकी किस्मत !! जाने कैसे की जाती है इनकी खेती

भारत में किसान अब फलो और सब्ज़ियों की खेती के अलावा फूलो की भी खेती करने में पीछे नहीं है। आज हम गुलाब की ऐसी किस्मों की खेती के बारे में बताएंगे जो किसानो को देंगे ज़बरदस्त मुनाफा।

गुलाब जिसे फूलो का राजा भी कहा जाता है। इसे लोगो द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में आइये आपको बताते है की कैसे होती है गुलाब की खेती?

इन 5 किस्मों के गुलाब की करें खेती :

गुलाब की वो पांच सबसे अच्छी किस्मे है जो किसानो को मुनाफा कमाने में मदद कर रही है। इनमे हाइब्रिड टी, फ़्लोरिबण्डा, अल्बा,छोटा गुलाब और क्लाइम्बिंग गुलाब शामिल है। इन सब में से हाइब्रिड गुलाब को सर्वोत्तम माना जाता है। हाइब्रिड गुलाब में एकसाथ 40 से 45 पंखुड़िया उगती है। इसके अलावा अल्बा गुलाब की खेती को भी अच्छा माना जाता है।

कौन से महीनो में की जा सकती है खेती:

गुलाब की खेती के लिए मानसून के महीने यानी जुलाई और अगस्त के महीने में की जा सकती है। इसके बाद इसमें अक्टूबर के महीने में गुलाब के फूल पौधों में लगना शुरू हो जाते है। एक हेक्टेयर में इसकी खेती करने पर 5 लाख तक की कमाई की जा सकती है और ये कमाई लगातार 5 सालों तक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *