खेती, एक ऐसा प्रोफेशन जिसे पहले के समय में लोगो के द्वारा बिलकुल भी सीरियस नही लिया जाता था।हालांकि ,आज के आधुनिक समय में खेती को लेकर लोगों की सोच मे जबरदस्त परिवर्तन देखने को मिला है। लोग अब खेती के बारे में जानना चाहते हैं, उसके बारे में पढ़ना चाहते हैं। ऐसे में जिन लोगो को खेती मे इंट्रेस्ट है उनके लिए सॉइल साइंटिस्ट एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।
क्या होती है इसमें पढाई?
एक ऐसा छात्र जो soil साइंस पढ़ता है, उससे उसको मिट्टी के बारे में कई तरह की जानकारी मिलती है। जैसे किस फसल के लिए कौन सी मिट्टी अच्छी है, कौन सी मिट्टी का उपयोग खेती के लिए हो सकता है, कौन कौन से फर्टिलाइजर का उपयोग किया जा सकता है ।
कैसे बना सकते हैं करियर?
तो इस फील्ड में करियर बनाने के लिए क्लास 12 मे जियोग्राफी पर विशेष ध्यान दे । इसके साथ ही साइंस स्ट्रीम के छात्र इसमें जियोलॉजी या एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री ले सकतें हैं। इसके बाद इसमें पीएचडी और एमफिल का ऑप्शन भी मौजूद होता है।
किन पोजिशन पर मिल सकता है काम करने का मौका?
तो इस फील्ड में डिग्री लेने के बाद, सॉयल साइंटिस्ट, प्रोफेसर, सॉयल पेडोलॉजिस्ट, इकोलॉजिस्ट, एनवारयमेंटल साइंटिस्ट, जियोलॉजिस्ट, हाइड्रोलॉजिस्ट, साइंटिफिक लेबोरेट्री टेक्निशियन, सॉयल कंजर्वेशन टेक्निशियन के पोजिशन पर काम करने का मौका मिलता है।
कैसी रहती है सैलरी?
सैलरी का डिसीजन आप किस कंपनी में काम कर रहें हैं उस पर निर्भर करता है। इसकी सैलरी की शुरूआत 20 से 30 हजार महीने से शुरु होती है जो बढ़ते बढ़ते 5 से 6 लाख तक भी पहुंच सकती है।