देश के किसानों की आर्थिक रुप से मदद करने के लिएं केंद्र सरकार की ओर से किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को 6000 रूपए दिए जाते हैं । इस योजना से जुड़े हुए लगभग सभी किसानों को उनकी 16 किस्ते मिल चुकी है और वो अपनी 17वी किस्त का इंतजार कर रहें हैं।
नोएडा के 100 से भी अधिक किसानों को नोटिस जारी
हालाकि, इससे पहले ही इस योजना के जो लोग मानकों पर खरे नही उतर पा रहें हैं, सरकार ने उन्हे राशि वसूली का नोटिस जारी करते हुए लाभ से बहार कर दिया है। जिससे बाकी किसान जो इसके मानकों पर खरे उतरे है उन्हे इसका लाभ दिया जाएं।
लाभार्थियों की संख्या 12000 से भी अधिक
इस योजना में करवाई के तहत नोएडा के 100 से भी अधिक किसानों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमे 20 से भी अधिक ऐसे किसान है, जिन से नोटिस जारी करने के बाद राशि भी वसूली गई है। वैसे आपकों बता दें की इस योजना में अभी लाभार्थियों की संख्या 12000 से भी ज्यादा है।
सरकारी कर्मचारी, पेंशन, या टैक्स देने वालोंको को सुविधा का लाभ नही
आइए अब जान लेते है कि किन किसानों को नही मिल रहा, इस योजना का लाभ तो, ऐसे किसान जो सरकारी कर्मचारी, पेंशन, या टैक्स देने वाले लोगो को इस सुविधा का लाभ नही दिया जा रहा है। इसके आलावा पति पत्नी दोनो के किसान होने के बाद भी किसी एक को ही इस योजना का लाभ मिलता है।