खरगोन : खेती में नई नई तकनीक का उपयोग करके अधिक उत्पादन लेने की कोशिश हमेशा से ही की गई है | ठीक उसी तरह मध्य प्रदेश में खरगोन जिले में हाई डेंसिटी प्लानटिंग सिस्टम का उपयोग कर कपास का उत्पादन लिया जा रहा है | जिससे 50 % कपास उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है | फिलहाल महाराष्ट्र, गुजरात और चीन में इस विधि से कपास की बुआई हो रही है | परतुं पहली बार मप्र में इसका उपयोग किया है |
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कपास का उत्पादन खरगोन जिले में होता है | अब जिले में कपास के उत्पादन को और बढ़ाने के लिए जिले के 50 गांवों में हाई डेंसिटी प्लानटिंग सिस्टम से कपास की बुआई की गई है | कृषि विभाग द्वारा हाई डेंसिटी प्लानटिंग सिस्टम को लेकर कपास बुआई के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है | जिले में करीब पांच हजार एकड़ में कपास बुआई के बाद किसानों को 16 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन की उम्मीद है | गत वर्ष सीमित क्षेत्र में इस विधि से बुआई हुई थी | जिसमें 12 से 16 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन हुआ था | इसी को देखते हुए इस साल एरिया बढ़ाया है | अभी जिले में लगभग सवा दो लाख हेक्टेयर में बीटी कॉटन की बुवाई होती थी |
कई गांवों में तकनीक का उपयोग
कृषि विभाग के उप संचालक एमएल चौहान का कहना है कि हाई डेंसिटी प्लानटिंग सिस्टम के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है | अगर किसानों को अच्छा मुनाफा होता है तो अगले कुछ सालों में इसका एरिया तेजी से बढ़ाया जायेगा | इस वर्ष खेती के लिए नागपुर से सात वैरायटी का बीज मंगवाया गया है | किसानों की सहायता के लिए कृषि विभाग भी उनके साथ काम कर है |
क्या है हाई डेंसिटी तकनीक यानी उच्च घनत्व वाली खेती
बागवानी में हाई डेंसिटी सिस्टम एक ऐसी तकनीक है, जिसमें प्रति इकाई क्षेत्रफल में अधिक फलदार पौधों का रोपण कर, उससे लगातार कई साल तक क्वालिटी वाली फलों की उपज ली जा सकती है। प्रति इकाई क्षेत्रफल में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाते हैं।