लहसुन के बाद अब महंगा हुआ अदरक, करीब दोगुना हो गयी कीमत

ginger

महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। लहसुन के बाद अदरक भी महंगा हो गया है। ओडिशा में बंपर फसल के बाद भी अदरक की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है। इस साल कोरापुट मंडियों में अदरक की कीमत बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब प्रभावित हुई है। कई लोगों ने ज्यादा कीमत के कारण अदरक खरीदना बंद कर दिया। कहा जा रहा है कि कीमतों में अचानक वृद्धि का कथित रूप से कारण है कि बिचौलियों ने स्थानीय किसानों से बेहतर दरों पर उपज खरीदी और पड़ोसी राज्यों को बहुत अधिक कीमत पर बेचा। इससे स्थानीय बाजार में अदरक की कमी हो गई। इससे रेट बढ़ गया।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले कीमत लगभग दोगुनी हो गई है। क्योंकि अदरक को नियमित रूप से महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में ट्रकों में निर्यात किया जा रहा है। जयपुर के सब्जी विक्रेता राम गौड़ा ने कहा, “हम पहले किसानों से 40 रुपये से 50 रुपये प्रति किलो की दर से अदरक खरीदते थे, लेकिन इस साल उपज के निर्यात के कारण यह बढ़कर लगभग 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इससे खुदरा बाजार में अदरक का भाव 120 रुपये किलो तक जा रहा है।

4,000 एकड़ में अदरक की खेती

गौरतलब है कि विपणन एजेंसी ओआरएमएएस इस साल अदरक की खरीद इसकी ऊंची कीमत के कारण नहीं कर पाई है। ओआरएमएएस कोरापुट के एक अधिकारी ने कहा, ‘किसानों को बिचौलियों से बेहतर कीमत मिल रही है और इसलिए वे इसे हमें नहीं बेचना चाहते हैं जैसा कि वे पहले करते थे। इस तरह की अदरक की खेती आमतौर पर कोरापुट, दशमंतपुर, नंदापुर में की जाती है, इसकी खेती लामतापुट, सेमिलीगुडा और पोट्टांगी के पहाड़ी इलाकों में की जाती है, जहां यहां अदरक उगाया जाता है।

इन राज्यों से लहसुन की आपूर्ति

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि ओडिशा में लहसुन महंगा हो गया है। राजधानी भुवनेश्वर में लहसुन की खुदरा कीमत 400 रुपये प्रति किलो हो गई। भुवनेश्वर की अग्निया मंडी में शुक्रवार को लहसुन सबसे महंगा बिका। हालांकि, इस मंडी को छोड़कर पूरे राज्य में लहसुन का थोक भाव 350 से 370 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। विक्रेताओं ने बताया कि प्रदेश में लहसुन की आपूर्ति कम होने से पिछले एक माह से प्रदेश में लहसुन की अल्प आपूर्ति हो रही है। इससे कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। कारोबारियों ने कहा कि मांग को पूरा करने के लिए वे गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लहसुन की आपूर्ति कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *