उत्तर प्रदेश के कन्नौज के लिए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नया ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि कन्नौज में परफ्यूम पार्क को स्थापित किया जाएगा। असल में योगी सरकार के ये बड़ा दांव माना जा रहा है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पत्नी डिंपल यादव को कन्नौज से पार्टी का लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। कन्नौज में पारंपरिक परफ्यूम पर अनुसंधान और विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्थापित फ्रेगरेंस एंड फ्लेवर डेवलपमेंट सेंटर पहले से ही काम कर रहा है। इत्र व्यवसाय में सुगंध की खेती का महत्व और दायरा बढ़ाने के लिए अब योगी सरकार ने कन्नौज में परफ्यूम पार्क बनाने की घोषणा की है। सीएम योगी ने अपने कन्नौज दौरे के दौरान सरकार के इस फैसले का ऐलान किया।
कन्नौज में सीएम योगी महिला सशक्तिकरण से जुड़े एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कन्नौज का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। कन्नौज के महाराज हर्षवर्धन की दानशीलता इतिहास में दर्ज है। इसके अलावा कन्नौज से बना पारंपरिक इत्र पूरी दुनिया में मशहूर है। योगी ने कहा कि यूपी सरकार ने किसानों को इस उद्योग से जोड़ने की कार्ययोजना बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार यहां परफ्यूम पार्क बनाएगी। अगर यह प्रयास सफल रहा तो कन्नौज के इत्र की खुशबू पूरी दुनिया में फैल जाएगी। सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।
कन्नौज में बनेंगे कौशल विकास केन्द्र
सीएम योगी ने कन्नौज के इत्र व्यापारियों को भी भरोसा दिलाया कि सरकार हमेशा उनके साथ है। परफ्यूम बिजनेस में टेक्निकल सपोर्ट के अलावा पैकेजिंग, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट के लिए शानदार माहौल तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कन्नौज को विश्वस्तरीय अधोसंरचना से सुसज्जित करेगी और आईटीआई, कौशल विकास केंद्र भी उपलब्ध कराएगी।
सपा पर साधा निशाना
राजनीतिक रूप से कन्नौज को मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ माना जाता है। कन्नौज संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के परिवार का दबदबा रहा है। सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का विकास का एजेंडा सपा की तुष्टिकरण की राजनीति को ध्वस्त कर देगा। सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर चलने वाले कन्नौज में मेडिकल कॉलेज का नाम बदला गया था। योगी ने कहा कि सपा को पता नहीं क्यों बाबा साहेब चिढ़ रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि अयोध्या में एक तरफ सपा भगवान श्रीराम का विरोध करती है। दूसरी ओर, कन्नौज में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का तिरस्कार करते हैं।
कन्नौज मेडिकल कॉलेज का बदलेगा नाम
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा नेता जाति के नाम पर वोट लेते हैं, लेकिन केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।