पिछले साल कम बारिश के कारण इस साल राज्य को सूखे का सामना करना पड़ रहा है। इससे विभिन्न जिलों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसी सिलसिले में अभिनेता नाना पाटेकर और मकरंद अनासपुरे ने महाराष्ट्र के ग्रामीण विभाग में लोगों से नाम फाउंडेशन से संपर्क करने की अपील की है। मंत्रालय में पत्रकार परिषद् के दौरान अभिनेता अनासपुरे ने बताया कि राज्य में नदियों, झीलों और नालों से कीचड़ हटाने के लिए महाराष्ट्र सरकार और नाम फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने राज्य के सूखे की मार झेल रहे जिलों के लोगों से अपील की है कि वे सभी नाम फाऊंडेशन से जुड़े ताकि उनतक मदद पहुंचाई जा सके।
350 गावों से कीचड़ हटाने का लक्ष्य
इस मौके पर अभिनेता अनासपुरे ने कहा, पिछले साल हमारे नाम फाउंडेशन ने राज्य के 10 जिलों में काम किया था। हमारा लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है। लेकिन इस साल सरकार के साथ हुए एमओयू से यह लक्ष्य पूरा हो जायेगा। इस साल हमारा इरादा सरकार की मदद से 350 गांवों और 50 लाख क्यूबिक मीटर से ज्यादा कीचड़ को हटाने का है। अनासपुरे ने यह भी जानकारी देते हुए कहा है कि कोयना बांध से कीचड़ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, कीचड़ हटाने के काम से राज्य में पानी की महत्वपूर्ण समस्या को हल करने में मदद मिलेगी।
नाम लोगों की भलाई के लिए लोगों द्वार चलाई जा रही संथा
अभिनेता मकरंद अनासपुरे ने कहा की नाम फाउंडेशन एक संस्था नही बल्कि एक मुव्हमेंट है। जिसे लोगो की भलाई के लिए लोगो द्वारा ही चलाया जा रहा है। प्रकृती हमारे हाथ मे नही है। विशेषज्ञ के मुताबिक एल निनो का असर मार्च तक जारी रहेगा। सुखे से निजाद दिलाने के लिये राज्य शासन अपना काम कर रहा है। हमारी धर्मदाय संस्था है जो कुछ भी हमारे हाथ में है हम सब उपाय करेंगे।
लोगों की सेवा से जो समाधान मिलेगा वह राजनीति में नहीं
चूनवी आखाडे मे उतरने के मामले में नाना पाटेकर ने कहा के राजनीति मेरे बस की बात नही है। लोगों की सेवा से जो समाधान मिलेगा वह राजनीति में नहीं मिलेगा। नदी नालों से कीचड़ निकालने के मुद्दे पर नाना पाटेकर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है की नदी नाले साफ रहे ताकि पानी की कमी महसूस ना हो सके। राज्य में इस मुद्दे को लेकर जागरूकता फैल रही है। राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे यह मूवमेंट अधिक स्ट्रांग होगी।
बाहरी राज्यों में भी नाम फॉउंडेशन का काम जारी
नाना पाटेकर ने आगे कहा, नाम फाउंडेशन का काम अब कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुवाहाटी के साथ-साथ बुंदेलखंड में भी शुरू किया गया है। सीएसआर के माध्यम से नाम फाउंडेशन को फंडिंग करने वाली कंपनियां इन राज्यों का सुझाव दे रही हैं। इसके चलते अब यह काम राज्य से बाहर जा रहा है। लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता महाराष्ट्र होगा।