चैरी टमाटर, इस टमाटर का उपयोग आम तौर पर सलाद में किया जाता है। ऐसे में मार्केट में चैरी टमाटर की डिमांड भी अधिक होती है। लेकिन, मार्केट से खरीदने की जगह चैरी टमाटर को घर में भी उगाया जा सकता है।
आइए जानें की घर में आख़िर कैसे होती है घर में चैरी टमाटर की खेती?
सबसे पहले एक गमले में मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर दे। इसके बाद गमले में तीन इंच मिट्टी के अंदर चैरी टमाटर के बीज डाले।
बीज लगने के तुरंत बाद एक से दो मग पानी गमले में डाले। चैरी टमाटर के पौधे को दिन भर में एक बार पानी ज़रूर दे। इस चीज का ख़ास ख़्याल रखे की पौधे को लंबे समय तक धूप में न रखे।
पौधे को कीट से बचाने के लिएं समय समय पर इस पर नीम के तेल का छिड़काव करते रहें। पौधे मे करीब एक से दो महीने के अंतराल के बाद चैरी टमाटर उगने लगेंगे। जब टमाटर पूरी तरह पक जाएं तो उसका उपयोग किया जा सकता है।