मछली पालन business का एक अच्छा तरीका माना जाता है। आज कल किसान बड़े scale पर मछलीपालन कर रहें हैं। आमतौर पर इसके लिए तालाब और नदी का आस पास होना जरूरी होता है। हालाकि, अब किसान घर में भी मछली पालन कर सकतें हैं।
इतना ही नही किसानों की मदद के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी भी दे रही है।
बैकयार्ड रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम
अगर किसी को मछली पालन करना है, और उसके पास जमीन नही है, तो ऐसे मे किसानों को चिंता करने की कोई ज़रूरत नही है। ऐसे में भारत सरकार आपकी मदद कर सकती है। भारत सरकार ने बैकयार्ड रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम के जरिये एक योजना लागू की है। ऐसे में इस योजना के तहत सरकार 40% तक सब्सिडी देने वाली है।
इस तरह से किया जा सकता है घर में मछली पालन?
अगर किसान के पास दो कमरों का घर है, तो ऐसे मे किसान एक कमरे में मछली पालन कर सकता है। इसके लिए किसान के पास सीमेंट टैंक होना ज़रूरी है। एक टैंक में किसान 70 से 85 किलो मछली आराम से रख सकते हैं।
सरकार ने छोटे मछुआरों को सहायता देने के लिए बैकयार्ड रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम के जरिए मछली पालन की ये scheme शुरु की हैं।