दलों की बढ़ती कीमत और आयत का आकड़ा देखते हुए सरकार इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। बाजार में भी दालों की डिमांड साल भर रहती है, ऐसे में दलों की खेती से किसान भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा इस साल अच्छी बारिश की सम्भावन से किसान भी दलों की खेती को अधिक तवज्जों दे रहे हैं।
दालों का रकबा 15 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान
इस बार खरीफ बुवाई वाली अरहर, उड़द और मूंग जैसी दालों का रकबा 15 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है। सरकार भी दालों की खरीद और बिक्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल लाने के साथ ही अधिक एमएसपी देने जैसे प्रयास कर रही है। दलों की खेती की ओर किसानों के रुझान की एक बड़ी वजह सोयाबीन भी है। सोयाबीन को अच्छे दाम न मिलने से किसान दलों की खेती का रुख कर रहें हैं।
180 से 200 रुपये प्रति किलो में बिक रही है तुअर दाल
पिछले दो वर्षों में दालों के कम घरेलू उत्पादन के कारण देश में इसकी कीमतें ऊंची बनी हुई हैं। यहां तक कि आयात शुल्क हटाने के सरकार के कदम से भी कोई खास मदद नहीं मिली। उपभोक्ता तुअर यानी अरहर दाल के लिए 180 से 200 रुपये प्रति किलो का भुगतान कर रहे हैं। 2023 में महत्वपूर्ण बुआई सीजन के दौरान देरी और कम बारिश के कारण, खरीफ सीजन में दालों का रकबा पिछले वर्ष की तुलना में 5.4 फीसदी घटकर 123.57 लाख हेक्टेयर हो गया था।
बिक्री के लिए केंद्र ने सरकारी पोर्टल ई-समृद्धि लॉन्च किया
दाल किसानों को फसल का अधिक दाम दिलाने और तेज बिक्री के लिए केंद्र ने सरकारी पोर्टल ई-समृद्धि लॉन्च किया है, जिसके जरिए सहकारी समतियां नेफेड और एनसीसीएफ सीधे किसानों से दालों की खरीद कर रही हैं और उन्हें 48 घंटे के अंदर भुगतान कर रही हैं।
इस साल अच्छी बारिश भी बढ़ाएगी दाल रकबा
पुरे साल दालों के दाम में तेजी देखि जा रही है। सरकार भी बड़ी मात्रा में आयत के बावजूद घरेलु जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ दिखी। पिछले साल कम बारिश के कारण भी इसके उत्पादन पर प्रभाव पड़ा था। लेकिन इस बार अच्छी बारिश के आसार है। ऐसे में किसानों को फसल सिंचाई के लिए भरपूर पानी की उपलब्धता बनी रहने की संभावना भी उन्हें दालों की बुवाई की ओर मोड़ रही है।
सरकार ने बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य
केंद्र सरकार ने दाल खरीद दर यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी रेट को बढ़ाया है, जो किसानों को दाल बुवाई के लिए प्रेरित कर रहा है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार अरहर, मूंग, उड़द दाल का एमएसपी 2023-24 सीजन के लिए केंद्र सरकार ने बढ़ाया है।
बढे एमएसपी रेट से किसानों में ख़ुशी
तुअर यानी अरहर दाल का एमएसपी रेट 2023-24 सीजन के लिए 400 रुपये बढ़ाकर 7000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। मूंग दाल की एमएसपी 2023-24 सीजन के लिए सरकार ने 800 रुपये बढ़ाकर 8558 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। उड़द दाल की एमएसपी 2023-24 सीजन के लिए सरकार ने 350 रुपये बढ़ाकर 6950 रुपये प्रति क्विंटल किया है।