लोकसभा चुनाव के बीच धीमे पड़ रहे किसान आंदोलन को तेज करने के लिए बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने चुनाव के बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद देश के किसान एकजुट होकर किसानों के मुद्दों पर आंदोलन करेंगे।
बता दें की पिछले कई महीनों से एमएसपी गारंटी को लेकर किसान शम्भू बॉर्डर पर डटें हुए हैं। इस बिच किसानों ने रेल रोको आंदोलन भी किया लेकिन चुनाव की सरगर्मियों के बीच किसान आंदोलन की रफ़्तार धीमी पड़ने लगी है।
हालांकि किसान नेता ने आंदोलन की तारीख जाहिर नहीं की लेकिन उन्होंने कहा कि इलेक्शन के बाद केंद्र में जिस भी पार्टी की सरकार बनेगी उनसे हम अपनी मांगों को लेकर बातचीत करेंगें। अगर सरकार हमारी बात मान लेती है, तो आंदोलन ख़त्म हो जायेगा नहीं तो देश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जहां देश के सभी किसान इकट्ठा होंगे।
किसानों के मुद्दों पर राजनैतिक दलों के मैनिफेस्टो में दिए योजनाओं और वादे पर राकेश टिकैत ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने किसानों को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है. किसानों के मुद्दे सभी राजनीतिक दलों की मजबूरी है। क्योंकि जिसकी भी सरकार आएगी, उसे कर्जा माफी के साथ-साथ एमएसपी गारंटी कानून जैसे बड़े मुद्दों को छूना पड़ेगा।
किसान नेता ने सभी किसानों से चुनाव में वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसान अपनी मर्जी से कहीं भी वोट करें। लेकिन नोटा के बटन का प्रयोग न करें। सरकार ताकत के बल पर आंदोलन को दबाने का काम करती है।