आख़िर क्यों समय से पहले गिर जा रहें हैं कटहल के फल? कैसे कर सकतें हैं इसका बचाव?

कटहल एक ऐसा पौधा है जो सालों साल फल देता है। कटहल का उपयोग भारत में आमतौर पर सब्जी के रूप में किया जाता है। ऐसे में कटहल की गिनती फल और सब्जी दोनो मे की जाती है। कटहल के पके हुए फल को ऐसे ही खाया जाता है। ऐसे में बाज़ार में कटहल की डिमांड काफी होती है।

हालाकि, कई बार कटहल समय से पहले ही गिरने लगते हैं, जिसका नुकसान किसानों को होता है।
आइए जानतें हैं की आख़िर ऐसा क्यों होता है?

क्लाइमेट चेंज भी है कारण 

जब कभी कटहल में कम फूल आते हैं, ऐसे में उनके पेड़ो मे खराब फल लगते हैं। इसका मतलब साफ़ है की अगर फूल खराब होगा तो फल भी खराब ही होगा। इसके साथ ही क्लाइमेट चेंज और न्यूट्रिशन की कमी भी इसके मुख्य कारण है।

फलों के लिए खतरनाक ख़राब मिट्टी 

नाइट्रोजन, पोटैशियम और मैग्नेशियम जैसे नूट्रिशन की कमी की वजह और उसके आलावा खराब मिट्टी, सही समय पर पानी न देना भी फलों के समय से पहले गिरने के मुख्य कारण है।

कैसे कर सकतें हैं फलों का बचाव?

फलों का बचाव करने के लिए इस चीज़ का ख़ास ख़्याल रखे की मिट्टी सही क्वलिटी की हो । इसके आलावा पेड़ो की साफ़ सफाई और फर्टिलाइजर का भी उपयोग समय समय पर करते रहना चाहिए। इसके आलावा पेड़ो को समय पर पानी ज़रूर देते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *