किसानों के विकास और उन्नत खेती के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही प्रयत्नशील है। खेती से किसानों की आर्थिक आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार विभिन्न नीतियां लागु कर रही है। बालासाहेब ठाकरे किसान प्रशिक्षण और कृषि उपज बिक्री केंद्र इसी श्रृंखला की एक कड़ी है। इस केंद्र से किसानों को उनकी उपज बिक्री की सुविधा प्राप्त होगी साथ ही कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन में भी मदद मिलेगी।
बालासाहेब ठाकरे किसान प्रशिक्षण और कृषि उपज बिक्री केंद्र का उद्घाटन
कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए एक रुपये में फसल बीमा, किसान सम्मान योजना जैसी कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है।’ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास व्यक्त किया कि बालासाहेब ठाकरे किसान प्रशिक्षण और कृषि उपज बिक्री केंद्र स्थानीय कृषि उपज की बिक्री की सुविधा प्रदान करेगा और कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन में भी मदद करेगा।
किसानों को आधुनिक तकनीक एवं मूल्य श्रृंखला विकास का प्रशिक्षण
वाशिम में बालासाहेब ठाकरे किसान प्रशिक्षण और कृषि उत्पाद बिक्री केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्र के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीक एवं मूल्य श्रृंखला विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा किसानों के प्राकृतिक एवं जैविक उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए कोल्ड स्टोरेज, सफाई, ग्रेडिंग, पैकेजिंग की व्यवस्था की जाएगी। इससे किसानों को उनके माल की अच्छी कीमत मिलेगी और उनकी आर्थिक आय बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री शिंदे ने जैविक कृषि उत्पाद बेचने वाले रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा की जिला वार्षिक योजना से केंद्र के लिए 5 करोड़ 84 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। इसी प्रकार 2.5 करोड़ रूपये की धनराशि से किसान प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण किया गया है।
केंद्र का उद्देश्य किसानों को कृषि और संबद्ध विभागों की तकनीकी आवश्यकताओं के आधार पर प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि जल्दी खराब होने वाली कृषि उपज के लिए बाजार उपलब्ध कराया जा सके। केंद्र की क्षमता प्रीकूलिंग 10 मिलियन टन, कोल्ड स्टोरेज 40 मिलियन टन, राइपनिंग चैंबर 15 मिलियन टन, ग्रेडिंग और पैकिंग, 2 वाणिज्यिक दुकान की है।
केंद्र के जरिये किसानों को संघटित करने का सरकार का उद्देश्य
जिले में कुल 90 कृषक उत्पादक कम्पनियां, 2 हजार 214 कृषक उत्पादक समूह स्थापित किये गये हैं। इसके माध्यम से 30 हजार 210 किसानों को संगठित किया गया है। इस मौके पर जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल, सांसद भावना गवली, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे, विधायक सलाहकार। किरण सरनाईक, महादेव जानकर, गोपीकिशन बाजोरिया उपस्थित थे।