इस तरीके से करे केले की खेती, सरकार खुद करेगी मदद

केले, गर्मियों का season आते ही मार्केट में bananas की डिमांड काफी अधिक बढ़ जाती हैं। केले की खेती बिहार में सबसे अधिक की जाती है । केले की खेती को Bihar मे बढ़ावा देने के लिए वहा की Government भी तरह तरह के स्टेप्स ले रही है। सरकार अब किसानों को tissue culture से केले की खेती करने के लिए motivate कर रही है।

Tissue culture से केले की खेती

इतना ही नही सरकार इसके लिए सब्सिडी भी दे रही है। इसका लाभ लेने के लिएं किसानों को बिहार बागवानी मिशन के वेबसाइट और उद्यान विभाग के कार्यालय से जानकारी मिल सकती है।

जल्दी तैयार हो जाती है फसल 

Tissue culture technique के उपयोग से केले की फसल treditional खेती से 60 दिन पहले ही तैयार हो जायेगी।

Tissue culture technique की ट्रेनिंग 

इतना ही नही इसके आलावा कृषि विज्ञान केंद्र खगड़िया में किसानों को Tissue culture technique से खेती करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है.

केले की खेती पर सब्सिडी

Tissue culture technique से खेती करने पर किसानों को मुनाफा होने के चांसेज भी बढ़ जाते हैं। इसकी खेती को बढावा देने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी भी दे रही है। Bihar सरकार ने financial year 2024–25 मे 250 हेक्टेयर में केले की खेती का टारगेट सेट किया हैं।

केले की एक हेक्टेयर में खेती करने पर सवा लाख का खर्च आता है। इसमें से 50 % यानी 62500 की मदद सरकार की ओर से की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *