“तनाव को दूर करने के लिए रोज़ पिएं कमल के फूल की चाय”

कमल के फूल से वैसे तो कई उत्पादनों का निर्माण किया जाता है लेकिन अब भगवान के चरणों में चढ़ाया जाने वाला ये फूल आपको दिनभर की एनर्जी भी प्रदान करेगा। अब आप जल्द ही कमल के फूल से बनी चाय की चुस्की से दिन की शुरुआत कर सकेंगे। चाय का अधिक सेवन सेहत के लिए हानिकारक है। जिसके चलते बाजार में ग्रीन टी जैसे प्रोडक्ट तेजी से अपनी पैठ जमा रहे हैं। अब इस लिस्ट में कमल के फूल की चाय भी शामिल होने जा रही है।

समय के साथ साथ चाय के फ्लेवर और टेस्ट में भी तेजी से बदलाव आ रहा है। आज के दौर में ज्यादातर लोग सेहत को ध्यान में रखते हुए ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं। लखनऊ स्थित एनबीआरआई के द्वारा कमल के फूल से बनी चाय को विकसित किया गया है जिसको पीने से शरीर की कई सारी बीमारियां दूर हो जाएंगी।

हार्ट को स्वस्थ रखने में कारगर है लोटस टी
यह चाय सिर्फ स्वाद में अनोखी नहीं है बल्कि सेहत के लिए भी इसके कई सारे फायदे हैं। कमल के फूलों की चाय का स्वाद दूसरी चाय के मुकाबले थोड़ा अलग है। इस चाय का सेवन करने से तनाव तो कम होता ही है बल्कि यह हार्ट को स्वस्थ रखने में भी काफी कारगर है। यह चाय पूरी तरह से ऑर्गेनिक है और सेहत के लिहाज से इसे बेहद अच्छा बताया जा रहा है।

शरीर के लिए अमृत है अमृता टी
एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी के अनुसार उनके संस्थान में कमल की एक नई वैरायटी ‘नमो 108’ को विकसित किया गया है। इस खास तरह के कमल में 108 पंखुड़ियां होती हैं। चाय के आलावा इस ख़ास किस्म से परफ्यूम यहां तक कि एक खास तरह का ड्रिंक भी बनाया गया है। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. शरद श्रीवास्तव ने बताया कि इस चाय को अमृता नाम दिया गया है।

एंटीऑक्सीडेंट के साथ ढेर सारे पोषक तत्व मौजूद
अमृता नाम की चाय कमल के फूल से तैयार की गई है। अभी तक बाजार में इस तरह की कोई भी लोटस टी मौजूद नहीं है। इस चाय में एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ ढेर सारे पोषक तत्व भी हैं। इस चाय का कलर पिंक होता है। ग्रीन टी की तरह इसे भी गर्म पानी से तैयार किया जाता है। इस चाय को इस्तेमाल करने से शरीर में ताकत और स्फूर्ति मिलती है। इस चाय में कई सारे पोषक तत्व भी मौजूद हैं जिसमें विटामिन बी, सी, आयरन जैसे तत्व शामिल हैं।

पूरी तरीके से नेचुरल अमृता चाय
एनबीआरआई के निदेशक ने बताया कि लोटस टी को पीने से सेहत को ढेर सारे फायदे मिलते हैं। दूसरी चाय के मुकाबले यह चाय पूरी तरीके से नेचुरल है। इसके सेवन से तनाव को दूर करने में मदद मिलती है। वही ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है। लंबे समय तक चाय को पीने से भूलने की बीमारी में सुधार होता है। दिनभर की भाग दौड़ भरी जिंदगी में यह चाय शरीर को स्फूर्ति और ऊर्जा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *