पीएम किसान योजना की १४वीं किस्त पाने के लिए अनिवार्य है ई-केवाईसी

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लगभग सभी किसान ले रहे है | परन्तु अवैध तरीके से योजना का लाभ उठानेवालों पर काबू पाने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के कहते में १३ किश्तें पहुंच गई है | पर अभी १४वीं किश्त पाने के लिए इंतजार करना पड रहा है | किसानों के खाते में इस राशि को हर ४ महीने के अंतराल में ३ किस्तों में २-२ हजार रुपये करके भेजी जाती है | जिससे किसानों को हर साल ६ हजार रुपये दिए जाते है | इसलिए अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं |

ई-केवाईसी करने का तरीका

प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है | इसके लिए आप प्रधानमंत्री किसान योजना की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं | वहा पर आपको ‘ई-केवाईसी’ का ऑप्शन मिलेगा | फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और सर्च पर क्लिक करना है | इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करते हुए ‘ओटीपी सबमिट’ पर क्लिक कर देना है | फिर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी | इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक केवाईसी भी करवा सकते हैं |

संपर्क के लिए

प्रधानमंत्री किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं | पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *