पौधो को लगाने के लिएं जड़ो की आवश्कता होती है। हालाकि, ऐसे कई पौधे है जो बिना जड़ो के पानी में लगाएं जा सकते हैं। चलिए जानतें हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में।
• मोनस्ट्रा: मोनस्ट्रा की पत्तियां दिल के आकार की होती है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लगती है। इस पौधे को बिना जड़ के महज़ पानी में उगाया जा सकता है।
• एंथुरियम्स: एंथुरियम्स का पौधे को उगाने के लिएं महज़ तने की ज़रूरत होती है और ये पानी मे बेहद आसानी से उग जाता है। हालाकि हर हफ्ते इसके पानी को बदलने की ज़रूरत पड़ती है।
•पोथोस: पोथोस यानी मनीप्लांट को भी बिना जड़ के पानी में उगाया जा सकता है। मनीप्लांट एक बेलदार पौधा होता है जिसको उगने के लिएं किसी जड़ की ज़रूरत नही पड़ती।
• फिलोडेंड्रन: फिलोडेंड्रन की पत्तियां काफी बड़ी होती है । ये देखने मे बेहद आकर्षक होता है और इसे उगाने के लिएं जड़ की ज़रूरत नही पड़ती।
• इंग्लिश आइवी: इंग्लिश आइवी एक ऐसा इंडोर प्लांट है जो पानी में बेहद जल्दी और आसानी से ग्रो करता है। इसे उगाने के लिएं जड़ की ज़रूरत नही होती। इसे तने से उगाया जा सकता है।