उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बहुत जल्द गन्ना किसानों को तोहफा देने की तैयारी में है। यूपी सरकार एक-दो दिन में गन्ने के दाम 15 से 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला कर सकती है। यूपी के गन्ना विकास एवं दुग्ध मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में इसके संकेत दिए हैं। गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि गन्ना किसान उत्पादन लागत में वृद्धि का विरोध कर रहे हैं। चल मूल्य बढ़ाने की मांग की जा रही थी। उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही गन्ना मूल्य बढ़ाने का फैसला ले सकती है। गन्ना विकास मंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह वृद्धि कितनी होगी। इस सवाल के जवाब में वह अपने बयान से बचते नजर आए। लेकिन उन्होंने यह संकेत जरूर दिया है कि सरकार इस हफ्ते गन्ना किसानों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है।
गौरतलब है कि किसानों से गन्ना लेकर एसएपी बढ़ाने की मांग की जा रही है। 2016-17 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से गन्ने के दाम में 35 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हो चुकी है। दाम 305-315 रुपये से बढ़कर अब 340-350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। राज्य में पिछली बार 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 350 रुपये और 360 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था।
गन्ना मूल्य निर्धारण अनुशंसा समिति की बैठक
इससे पहले शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राज्य परामर्शी गन्ना मूल्य अनुशंसा समिति की बैठक में जहां गन्ना किसानों ने उत्पादन लागत बढ़ने से दाम बढ़ाने की मांग की, वहीं चीनी मिल संघ के प्रतिनिधियों ने सभी समस्याएं बताते हुए मूल्य यथावत रखने की बात कही। सभी की बात सुनने के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित किया जाएगा। इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा। आरएलडी और एसपी लगातार सरकार से गन्ने के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
चीनी मिलों को भी मिल सकती है बड़ी राहत
इसके अलावा चीनी मिलों को भी योगी सरकार से राहत मिल सकती है। गन्ना मूल्य में वृद्धि के कारण खर्च के बोझ को कम करने के लिए सरकार मिलों को एक से दो रुपये के परिवहन किराए में राहत दे सकती है। बता दें कि गन्ना मूल्य निर्धारण नहीं होने के कारण किसान मिलों की जगह कोल्ड और खांडसारी इकाइयों को गन्ना दे रहे हैं। इसमें उन्हें 360 से 400 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है। सूत्रों के मुताबिक कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जा सकती है।