किसान भाइयों के आय बढ़ाने और डीज़ल पेट्रोल का खर्च कम करने के लिए सोनालिका कंपनी ने सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच किया है । इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत 7 लाख रूपये है। ये ट्रैक्टर एक बार फुल चार्ज होने पर 8 घंटे लगातार चलेगा व 500 किलो तक का वजन उठा सकता है। फीचर्स जानने के लिए पढ़िए खबर।
कार और स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी बाजार में आ गया है ,इससे किसानों का पेट्रोल और डीजल का खर्च काफी कम हो सकता है। एक कंपनी नामी ट्रैक्टर कम्पनी सोनालिका ने एक सस्ता और दमदार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सोनालिका टाइगर लॉन्च किया है। यह ट्रैक्टर किसानों के लिए कितना उपयोगी और फायदेमंद है इसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है।
काफी दमदार होती है बैटरी
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में उपयोग होने वाली बैटरी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर में 25.5 kW क्षमता वाली दमदार बैटरी होती है जो 10 घंटे में चार्ज हो जाती है। इस ट्रैक्टर में फास्ट बैटरी चार्जिंग का विकल्प भी उपलब्ध है जिसके चलते यह ट्रैक्टर मात्र 4 घंटों में चार्ज हो जाता है। इसके साथ इस ट्रैक्टर में 8 घंटे का बैटरी बैकअप है जिसका मतलब है कि ट्रैक्टर बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 8 घंटे तक चल सकता है। इस बैटरी में नेचुरल कूलिंग सिस्टम भी होता है जिससे चार्जिंग के दौरान हीट नहीं करता है और बैटरी 5,000 घंटे तक चलती है।
ट्रेक्टर के बेहतरीन फीचर्स
• यह ट्रैक्टर 11 एचपी का है और इसकी पावर अधिकतम 15 हॉर्सपावर तक हो सकती है।
• इसमें 6 गियर हैं जिनमें से 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं। यह ट्रैक्टर ऑइल इमर्स्ड ब्रेक के साथ आता है।
• जर्मनी में डिजाइन किया गया यह दमदार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर एक घंटे में करीब 25 किलोमीटर तक चल सकता है।
• ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 500 किलोग्राम है ।
• इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की लागत डीजल और पेट्रोल इंजन से चलने वाले ट्रैक्टर की तुलना में 75% तक कम हो सकती है।
• इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होने के कारण यह पर्यावरण के लिए भी मददगार है और और वातावरण को प्रदूषित नहीं करता है।
कम्पनी देती है 5 वर्ष की वारंटी
सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का मूल्य 6.40-6.72 लाख रुपये के बीच है जो किसानों के लिए काफी सुविधाजनक है। इसके साथ ही कम्पनी 5 साल की वारंटी भी देती है। सोनालिका ट्रैक्टर का एक अधिक फायदा यह है कि इसमें इंजन से हीट निकलने की कोई आवाज नहीं होती है जिससे किसानों को काम करते समय आराम मिलता है। बैटरी से चलने वाले इस ट्रैक्टर में नॉर्मल इंजन की तुलना में कम पार्ट्स लगे होते हैं जिससे इसका रखरखाव सस्ता होता है।