दिल्ली : टमाटर और अदरक के भाव दिन-ब-दिन आसमान छू रहें है | उत्तर प्रदेश, मुंबई , दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में टमाटर के दामों ने शतक पूरा किया है। मानसून की पहली बारिश में टमाटर समेत अन्य सब्जियां महंगी हो गई हैं इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है।
बढ़ते पारे और अधिक गर्मी से लोगों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मानसून की बारिश और बिपरजॉय तूफ़ान के प्रभाव से महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व गुजरात समेत अन्य राज्यों के किसानों की फसलों को काफी नुकसना हुआ है। भारी बारिश के चलते किसानों की सब्जियों की फसलें नष्ट हो गई हैं जिससे कि सब्जियों के दामों में उछाल आया है। उत्पादन कम होने के कारण बाजार में सब्जियों की आवक कम हो गई है जिससे कि इनके दामों में उछाल आया है। टमाटर, भिंडी, लौकी, परवल, करेला समेत अन्य कई प्रकार की सब्जियों के दामों में काफी इजाफा हुआ है।
मंडी के कारोबारियों और विशेषज्ञों की माने तो
थोक मंडी के कारोबारियों का कहना है कि मंडी में टमाटर की अवाक कम हो गई है। इसके चलते कीमत में एकदम से उछाल आ गया है।वहीं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि देश के अधिकांश हिस्सों में उच्च तापमान, कम उत्पादन और देरी से हुई बारिश की वजह से टमाटर की कीमत में बड़ी तेजी आई है। अजादपुर मंदी के कारोबारियों का कहना है कि पिछले तीन से चार दिनों में टमाटर की कीमतें दोगुनी चौगुनी हो गई हैं। हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से टमाटर की आपूर्ति कम होने से कीमतों में तेजी आई है।अब बाजार में मांग पूरा करने के लिए कारोबारी बेंगलुरु से टमाटर मंगा रहे हैं। इससे लागत काफी बढ़ गई है। हालांकि, कीमत में तेजी लंबे समय तक रहने की आशंका नहीं है। किसानों का कहना है कि बाजार में नई फसल आने वाली है। इसके बाद कीमत कम हो जाएंगी।
खुदरा बाजारों में चार गुना हो गए दाम
बीते एक हफ्ते में टमाटर के दामों में चार गुना उछाल आया है। बीते हफ्ते लखनऊ में टमाटर का खुदरा मूल्य 20 से 25 रूपये किलो बिक रहा था वही आज की बात करें तो रिटेल मार्केट में एक किलो टमाटर का भाव 100 से 120 रुपये है। वहीं अदरक के दाम भी बीते एक महीने से आसमन छू रहे हैं। वर्तमान समय में अदरक की कीमत 250 से 300 रूपये प्रति किलो बाजार में बिक रही है।