एलोवेरा को घरों में लगाना आज कल के समय में बेहद आम बात है। एलोवेरा को कई औषधीय गुणों से भरा हुआ है। कई बीमारियों से लड़ने के साथ साथ एलोवेरा त्वचा को सुंदर बनाने का भी काम करता है। इतना ही नही एलोवेरा को घर में उगाना बेहद ही आसान है।
जानें एलोवेरा को उगाने का तरीका
आइए अब जानतें हैं, एलोवेरा को उगाने का तरीका, तो एलोवेरा को उगाने के लिएं पौधा किसी नर्सरी से खरीद सकते हैं। वहीं अगर पत्ती से आप पौधा बनाना चाहते हैं तो एक स्वस्थ और अच्छी पत्ती को चुन लिजिए। उसके बाद एक ऐसा गमला चुने जिसका और पौधे का आकार बिलकुल एक जैसा हो। पौधा लगाने के बाद मिट्टी को ढीला करते हुए उसमे रेत मिला दिजिए। ये रेत मिट्टी मे जल को रोकने में मदद करता है।
इन बातों का ख़ास ध्यान रखें
एलोवेरा के पौधे को गमले में लगाने के बाद उसमे मिट्टी डाल दिजिए। पौधे को मिट्टी से ढकने के बाद उसको पानी दे दे। वही अगर पत्ती से पौधा उगाना है, तो उसके लिए पत्ती के कटे हुए सिरे को कुछ समय के लिएं सूखने दिजिए। अब पत्ती को अच्छी तरह मिट्टी में गाड़ते हुए उसे पानी दे। एलोवेरा के पौधे को धूप में रखें।
क्या है एलोवेरा का उपयोग:
• इसका उपयोग त्वचा और बालों के लिए किया जाता है।
• एलोवेरा को घाव भरने के लिए भी यूज किया जाता है।
• एलोवेरा डाइजेशन शक्ति को भी बढ़ाने में मदद करता है।
• ये रोगों से लड़ने की शक्ति भी प्रदान करता है।