लौंग, भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां पर लौंग का उपयोग न किया जाता हो। मसालों से लेकर औषधि मे उपयोग किया जानें वाले लौंग की मार्केट में भी डिमांड रहती है।
ऐसे में आप कुछ तरीको को फॉलो करते हुए घर में ही लौंग उगा सकते हैं।
आइए आपकों बताते हैं घर में ही लौंग का पौधा लगाने के तरीके
घर पर लौंग की खेती करना बेहद आसान है बस कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना होता है। लौंग के पौधों को कलम और बीज दोनो से उगाया जा सकता हैं। लौंग के बीजों को पूरी तरह से उगने मे एक साल से थोड़ा ज़्यादा समय लगता है।
सबसे पहले कलम की रोपाई करने से पहले 2 से 3 घंटे के लिएं पानी में भीगा दे।
फिर एक गमले में मिट्टी ले और उसमे खाद मिला दे। लौंग की खेती के लिएं दोमट मिट्टी को सर्वोत्तम माना जाता है जिसका pH वैल्यू 6 से 7 होनी चाहिए।
इसके बाद कलम को 12 से 15 सेंटीमीटर का गहरा गड्ढा खोद कर रोप दे। कलमो को रोपने के बाद इसे लागातार पानी देते रहें। जिसके बाद एक साल से थोड़े ज़्यादा समय के बाद ये उपयोग के लिएं तैयार हो जायेगा।