झारखण्ड के किसानों को मिलेगी सोलर पंप पर 90% तक की सब्सिडी

सोलर पंप के उपयोग से किसानों को खेती करने में सुविधा हेतु झारखंड सरकार ने उनको 90 फीसदी तक सब्सिडी देने का फैसला लिया है। कृषि में स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार नई सौर ऊर्जा नीति लेकर आई है। इस योजना से किसानों को बिजली की व्यवस्था के लिए सोचने की जरुरत नहीं है , नहीं बिजली बिल की चिंता करने की जरूरत है। इस योजना से फसल की पैदावार बढ़ेगी साथ ही किसानों की आमदनी में भी इजाफ़ा होगा। सिंचाई (irrigation)से जुडी सभी समस्याए दूर हो जाएँगी |

 

बारिश के इंतजार में ख़राब होनेवाली फैसले अब लहलहाते हुए नजर आएँगी। झारखंड सरकार की ओर से ‘किसान समृद्धि योजना‘ (Kisan समृद्धि Yojana)के तहत व्यक्तिगत किसान को 2 HP का सोलर पंप सेट और सामूहिक रूप से किसानों को 5 HP का सोलर पंप सेट दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत पंप लेने पर 90 फिसदी का अनुदान दिया जाएगा। जबकि किसान को यूनिट कॉस्ट का 10 फिसदी ही देना होगा। इस स्किम का लाभ लेने के लिए किसान प्रखंड मुख्यालय के जरिए जानकारी ले सकते हैं।

 

जहां किसान हजारों रुपये खर्च कर भी मनमर्जी से खेतो की सिंचाई नहीं कर पाते थे और कई बार बारिश के इंतजार में किसानों की फसलें सूखने लगती थीं। अब ऐसा नहीं है क्योंकि अब सोलर पंप की सुविधा शुरू हो गई है। अब किसान बिना डीजल के खर्चे के खेतों की अच्छी सिंचाई कर सकते है।

 

5 एचपी का सोलर पंप किसान समूह (farmer group), महिला सहायता समूह (women’s support group) को दिया जाएगा | हालांकि, एक परिवार में सिर्फ एक ही किसान को इस योजना का लाभ दिया जाएगा| इस स्कीम में 2 और 5 एचपी का सोलर पंप सेट दिया जा रहा है। इसके लिए किसान के पास कुंआ, नदी, तालाब जैसे जलाश्य होना चाहिए। इसके लिए किसान के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन की रशीद और राज्य का निवासी होना चाहिए। आवेदन स्वीकार होने के बाद संबंधित बैंक में 10 फिसदी राशि जमा करनी होगी । इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान मित्र या अंचल कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *