जून-जुलाई के महीने इन फसलों की बुवाई करके मालामाल बन सकते हैं किसान

जून के महीना धीरे धीरे बीत रहा है जुलाई आने वाली है, खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है। बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन ने किसानो की चिंता बढ़ा दी है। आज हम यहां आपको बताएंगे कि वो कौन सी फसले हैं जिनकी बुवाई करके किसान कम लागत लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाकर मालामाल बन सकते हैं।

धान और मक्के कि खेती  

धान की खेती के लिए जून और जुलाई का महीना प्रमुख माना जाता है, जून के महीने में किसान धान की नर्सरी से सम्बन्धी प्रक्रिया और बुवाई की तयारी कर लेते है। धान की खेती के लिए सिंचाई की बेहतर सुविधा होनी चाहिए इस फसल को अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। जून- जुलाई का महीना मक्के की फसल के लिए भी उपयुक्त माना जाता है साथ ही अरहर की बुवाई के लिए भी ये अच्छा समय होता है। जून का महीना सब्जियों की बुवाई के लिए भी उपयुक्त माना जाता है इस महींने  गोभी, टमाटर, भिंडी, करेला, आरा तोरी आदि की बुवाई की जा सकती है।

टमाटर की खेती 

टमाटर की खेती के लिए गर्मी का महीना सबसे उपयुक्त माना जाता है। पॉलीहॉउस तकनीकी के चलते किसान टमाटर पूरे साल पैदावार होती है जिससे उनको काफी मुनाफा होता है।

बैगन और मिर्च की खेती 

चूँकि बैगन एक गर्म फसल है जून और जुलाई के महीने में इस फसल को लगाकर किसान अधिक उत्पादन करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। मिर्च की खेती के लिए भी ये महीने उपयुक्त होते हैं बैगन और मिर्च की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है।

कद्दू, खीरे और लौकी की खेती

कद्दू खीरे और लौकी की खेती प्रायः गर्मियों के मौसम में होती है इन फसलों में लागत कम लगती है और उत्पादन अधिक होता है जिससे कि किसान ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *