नागौर : प्राकृतिक आपदा से फसलों में होने वाले नुकसान के मद्देनजर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन 2023 की फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है। यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है।
भारत सरकार के कृषि, सहकारिता एवं कृषक कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देश अनुसार यह तारिक तय की गई है | इसके लिए जिले के ऋणी एवं अऋणी किसान निकटतम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, राज्य ग्रामीण बैंक या व्यावसायिक बैंकों तथा सामान्य सुविधा केन्द्रों में जाकर अपने फसल का फसल बीमा करवा सकते हैं | ऋणी किसानों का संबंधित बैंक स्वतः ही प्रीमियम काटकर बीमा कंपनी को भेज देगी | यदि फसल बीमा ग्राहक ने अपनी फसल बदली है तो 29 जुलाई तक बैंक में बोई गई फसल का ब्यौरा उपलब्ध करा दें ताकि सही फसल का बीमा काटा जा सके और किसान समय पर उसका क्लेम कर सके|
बीमित राशि सात बरस में सर्वाधिक उत्पादन वाले पांच वर्षों की उपज को समर्थन मूल्य से गुणा करने के आधार पर दी जाती है | इसके लिए आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की फोटो कॉपी तथा नवीनतम जमाबंदी आवश्यक है |