दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान एमएसपी गारंटी की मांग को लेकर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने किसानों का दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले सिंघु बॉर्डर को सील कर दिया है। एक अन्य टिकरी बॉर्डर पर भी यातायात रोक दिया गया है। इसके अलावा यूपी को दिल्ली से जोड़ने वाली सीमा पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। इसके चलते दिल्ली के सभी बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम लग गया है। दिल्ली के अंदर कार को 40 किमी की दूरी तय करने में ढाई से तीन घंटे का समय लग रहा है। वहीं माना जा रहा है कि दिल्ली में आने वाले दिनों में दूध और सब्जियों की किल्लत हो सकती है। हालांकि इसका असर अब देखने को मिल रहा है। क्योंकि सब्जियों की कीमतों में उछाल आने लगा है।
हालांकि किसान अभी भी दिल्ली से 200 किमी दूर हैं। लेकिन इस सारी स्थिति ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दैनिक जरूरत वाले दूध की कमी होने की संभावना है। क्योंकि दिल्ली में दूध हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आता है। वहीं पिछले आंदोलन के दौरान भी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दूध की आपूर्ति प्रभावित हुई थी।
दिल्ली-एनसीआर को रोजाना 85 लाख लीटर दूध की जरूरत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा स्थित वीटा डेयरी के सीईओ चरण सिंह ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर को रोजाना करीब 85 लाख लीटर दूध की जरूरत है। अगर दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़े दूध सप्लायर की बात करें तो वह अमूल है। अमूल दिल्ली-एनसीआर में रोजाना करीब 45 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करता है। मदर डेयरी अकेले दिल्ली में करीब 25 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है। जानकारों का कहना है कि अमूल और मदर डेयरी की तुलना में हरियाणा की दूध कंपनी वीटा भी दिल्ली में योगदान देती है।
दिल्ली में दूध के हैं आउटलेट
इसके साथ ही हरियाणा और यूपी के छोटे दूध आपूर्तिकर्ता भी दिल्ली-एनसीआर में दूध की आपूर्ति करते हैं। दिल्ली में मदर डेयरी के 1400 रिटेल आउटलेट और 1000 स्पेशल आउटलेट हैं। दिल्ली-एनसीआर में अमूल के 12 डेयरी प्लांट हैं। मध्य प्रदेश और गुजरात ट्रेन से दिल्ली को दूध की आपूर्ति करते हैं। हरियाणा को दिल्ली से जोड़ने वाली दो मुख्य सीमाएं सिंघु और टिकरी हैं। सिंघू बॉर्डर हरियाणा को सोनीपत और पानीपत के रास्ते दिल्ली से जोड़ता है, जबकि टिकरी बॉर्डर रोहतक के रास्ते दिल्ली और हरियाणा को जोड़ता है। वहीं अगर यूपी की बात करें तो गाजीपुर, दूध के ठेले चिल्ला बॉर्डर और बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली आते हैं।