Summer season की शुरूआत हो चुकी है और ऐसे में पुदीना बड़े काम आती है और गर्मियों मे मार्केट में इसकी ज़बरदस्त डिमांड भी देखने को मिलती है। खाने की चीजों और refreshing drinks मे भी पुदीना का उपयोग किया जाता है।
वैसे तो पुदीना को लोग बाजार से खरीद कर घर ले आते हैं, हालाकि, कुछ तरीको से पुदीना को घर में भी बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है। आइए जानतें हैं की आख़िर कैसे उगा सकते हैं घर में पुदीना।
कैसे उगा सकते हैं घर में पुदीना
अगर आप घर में पुदीना उगाना चाह रहें हैं तो ऐसे मे आपकों ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत नही है। जो पुदीना आप मार्केट उसी को यूज करते हुए घर में पुदीना उगाया जा सकता है।
पुदीने को पानी में 10 से 12 घंटे के लिए भीगा दे
पुदीना उगाने के लिए सबसे पहले एक गमले की ज़रूरत होगी, गमला ऐसा होना चाहिए जिसके तले से पानी आसानी से निकाला जा सके। इसके बाद मार्केट से लाए हुए पुदीने को पानी में 10 से 12 घंटे के लिए भीगा दे। जिसके बाद आपकों पुदीने में से कुछ जड़ निकलते हुए दिखाई देंगें । जड़ो वाले पुदीने को आप मिट्टी मे खाद मिलाकर गमले में लगाएं।
रेत वाली लाल मिट्टी को सर्वोत्तम
पुदीने के लिए रेत वाली लाल मिट्टी को सर्वोत्तम माना गया है। हालाकि, इस बात का ध्यान रखे की पानी गमले में अधिक समय के लिए न रहें नही तो पुदीना खराब हो सकता है। ऐसे में आप पानी के छिड़काव के लिए स्प्रे का उपयोग कर सकतें हैं। पुदीना 20 से 25 दिनो मे पूरी तरह से तैयार हो जाता है, जिसके बाद इसका उपयोग किया जा सकता है।