अब हर राज्य में होगा किसानों का आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पंजाब और हरियाणा में 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे किसान अब आंदोलन को नई दिशा देने की तैयारी में हैं। देशभर से मिल रहे सपोर्ट से किसानों का हौसला बुलंद है। किसान अब हर राज्य में आंदोलन कर सरकार समक्ष अपनी ताकत का लोहा मनवाएंगे। किसानों ने 6 मार्च से देशभर के किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने का आवाहन किया था। लेकिन विभिन्न राज्यों से सटी दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बलों की सख्त निगरानी से किसान अभी तक दिल्ली से दूर पंजाब के बॉर्डर पर ही बैठे हैं। पंजाब में शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों काे अन्य राज्यों से तमाम किसान संगठनों का दूर से समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते किसान अब प्रत्येक राज्य में आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।

स्थानीय स्तर पर किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन

तमाम किसान संगठनों ने दिल्ली से इतर अपने अपने राज्यों में एमएसपी की गारंटी के साथ स्थानीय स्तर पर किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। किसान महापंचायत ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में 11 मार्च को आंदोलन करने का ऐलान किया है। किसान महापंचायत की एमपी इकाई के अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने कहा कि 11 मार्च को एमपी के सभी जिलों में किसान एकजुट होकर एमएसपी पर बोनस देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एमपी विधानसभा चुनाव में किसानों से 2700 रुपये प्रति कुंतल की दर पर गेहूं और 3100 रुपये प्रति कुंतल की दर से धान खरीदने का वादा किया था। जबकि सरकार बनने के बाद यह वादा पूरा नहीं किया जा रहा है।

11 मार्च को 700 ट्रैक्टरों के साथ जयपुर से दिल्ली जायेंगे किसान 

वही किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने 11 मार्च को ही 700 ट्रैक्टरों के साथ किसानों काे लेकर जयपुर से दिल्ली जाने का ऐलान कर दिया है। राज्य के किसान राजस्थान सरकार से एमएसपी पर बोनस देने और केंद्र सरकार से एमएसपी की गारंटी देने की मांग को लेकर जयपुर से दिल्ली मार्च करेंगे।

इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत बुलाई गई है। इस पंचायत में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर पश्चिमी यूपी के किसान दिल्ली पहुंचेंगे। साथ ही पंजाब और हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों से बीकेयू ने किसानों को दिल्ली आने का न्योता दिया है।

आरएसएस किसान संघठन भी मैदान उतरा 

उधर आरएसएस किसान संघठन भी मैदान में कूद पड़ी है। एमपी में एमएसपी पर बोनस देने की मांग अब भाजपा सरकार के लिए परेशानी का सबब बन रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के किसान संगठन,भारतीय किसान संघ (BKS) ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

बीकेएस ने 05 मार्च को सूबे की राजधानी भोपाल सहित सभी जिला मुख्यालयों पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ मोहन यादव का पुतला लेकर सरकार से किसानों के साथ किए गए चुनावी वादे को पूरा करने की मांग की। बीकेएस के प्रवक्ता राहुल धूत ने बताया कि सरकार काे किसानों के साथ किए गए चुनावी वादें की याद दिलाने के लिए उनके संगठन काे आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आचारसंहिता लागू होने से पहले चुनावी वादे को पूरा नहीं किया, तो किसान संघ पूरे एमपी में बड़ा आंदोलन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *