Onion मे लग रहा है जलेबी रोग, जानें कैसे करें पहचान

Onion का production भारत में काफी बड़ी तादाद में किया जाता है। खाने में onion के उपयोग से उसमे एक अलग flavour आता है। हालाकि, onion खाने में जितना tasty होता है, उसकी खेती के समय किसानों को उतनी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इन मुश्किलों मे मौसम की मार से लेकर सही दाम न मिलने की समस्या शमिल हैं । प्याज़ की फसलों में कई तरह से रोग लगते हैं। हालाकि, जलेबी रोग इनमे से सबसे खतरनाक है।

आइए जानतें हैं की आख़िर क्या होता है जलेबी रोग? और क्या है इसके Symptoms?

प्याज़ की फसल में जलेबी रोग होने पर , प्याज़ की पत्तियों पर पानीदार पीले दाग आ जाते हैं। इस रोग का सबसे बड़ा कारण होता है Thrips कीड़ा।

इस रोग से बचाव करने के लिए प्याज़ को ऐसे स्थान पर लगाएं जहां पानी निकलने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही verified बीजों का ही चुनाव करे।

प्याज के पौधों को हमेशा एक उचित दूरी पर ही रोपण करे इसके साथ ही रोपण करने से पहले मिट्टी की जांच जरूर कर लें।

अगर प्याज के किसी पौधों में रोग लग जाए, तो उसे तुरंत उखाड़ कर फेंक दे। प्याज के खेतों में प्रति एकड़ के हिसाब से 8 से 10 प्रति Sticky trap और 8 से 12 नीले Sticky trap ज़रूर लगाएं।

एक ख़ास चीज का और ख़्याल रखे की प्याज़ के पौधों मे खरपतवार न लगने दे। इसके साथ ही पौधों में पानी समय समय पर देते रहें, जिससे पौधों में नमी बनी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *