घर पर ही बना सकते हैं गोबर का Fertilizer

गोबर जिसे आम तौर पर Cow dung भी कहा जाता है, इसका उपयोग अक्सर गावों में लोग खाना बनाने के लिए करते हैं। हालाकि, इसके साथ ही Cow dung का उपयोग Fertilizer बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

Cow dung का fertilizer chemical fertilizers की तूलना में बेहद सस्ता और फायदेमंद होता है। ऐसे में चलिए आज आपकों बताते हैं Cow dung से fertilizer बनाने का तरीका?

सबसे पहले एक बड़े कंटेनर में cow dung और गोमूत्र बराबर मात्रा में मिलाकर भर दे। उसके बाद इस mixture मे एक किलो पिसा हुआ बेसन, गुड़ और मिट्टी को अच्छे से mix कर दे। अब इस तैयार mixture को तीन हफ्तों के लिए ढककर किसी छायादार स्थान पर रख दे।

इस बाद तीनों हफ्तों तक daily कम से कम एक बार इस mixture को डंडे की मदद से mix करते रहें। जिसके बाद ऐसा करने से क़रीब 20 दिनो मे गोबर की खाद तैयार हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *