उड़द की कीमतों में जबरदस्त उछाल, भाव 13 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पार, जानिए देशभर की मंडियों का हाल

Production of grains pulses and oilseeds

देश में खरीफ फसलों का सीजन अब लगभग पूरा हो चुका है। सभी किसानों ने अपनी फसलों की कटाई कर ली है और खरीफ फसलों की आवक मंडियों में जारी है। इस बीच उड़द दाल की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। अच्छे दाम मिलने से उड़द दाल की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. देश की अधिकांश मंडियों में उड़द न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेची जा रही है। आइए आपको बताते हैं देश की उन टॉप मंडियों के बारे में जहां उड़द सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रही है।

उड़द 13,000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रही है बिक

मंडियों में उड़द की कीमतों में मजबूती बनी हुई है। देश की लगभग सभी मंडियों में उड़द एमएसपी से ऊपर बिक रही है। फिलहाल केंद्र सरकार ने उड़द पर 6950 रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है। लेकिन, उड़द का भाव 13 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, उड़द को शनिवार (30 दिसंबर) को केरल के पलक्कड़ और नीलेश्वरम बाजारों में सबसे अच्छी कीमत मिली। जहां, उड़द ,13,500 रुपये प्रति क्विंटल बिकी है।

इसी तरह महाराष्ट्र की पुणे मंडी में उड़द की फसल 11,000 रुपये में बिकी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की कर्वी मंडी में उड़द 9500 रुपये प्रति क्विंटल, गुजरात की अमरेली मंडी में 10,600 रुपये प्रति क्विंटल और पाटन मंडी में, 9,605 रुपये प्रति क्विंटल बिकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *