महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से होगा रबी की फसलों पर असर, किसानों के चेहरे पर परेशानियां बढ़ी

महाराष्ट्र में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं, जिससे किसान परेशान हो गए हैं । मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ हैं जिससे महाराष्ट्र में एक बार फिर बेमौसम बारिश शुरू होगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया हैं कि आज से अगले 6 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बरसात होगी। उत्तर भारत में भी ठंड बढ़ गयी हैं। हालांकि,महाराष्ट्र में ठंड का जोर कम हो गया हैं। प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी हैं ।

इसके आलावा मौसम विभाग ने आज से 6 दिनों तक बेमौसम बारिश की संभावना जताई हैं ।इससे राज्य के किसानों की चिंताए और भी बढ़ गयी हैं। वैसे भी ,महाराष्ट्र में किसान पहले से ही पिछले कुछ महीनों से हो रही बारिश से पूरी तरह से तंग आ चुके हैं। पिछले साल दिसंबर महीने में बेमौसम बारिश और इस साल की शुरुआत में भी बेमौसम बारिश से रबी सीजन की फसलों को भारी नुक़सान हुआ हैं। बेमौसम बारिश से लग रहा हैं कि एक बार फिर से बची रबी की फसलें प्रभावित होगी। क्यूंकि, आईएमडी ने 9 से 14 फरवरी तक राज्य के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश का अनुमान जताया हैं ।

कहां होगी बेमौसम बारिश?

मौसम विभाग ने जानकारी दी हैं कि बेमौसम बारिश का असर किन राज्यों में पड़ने वाला हैं। दरअसल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से महाराष्ट्र राज्य में बेमौसम बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही है। निम्न दबाव की वजह से तमिलनाडु तट से लेकर मराठवाड़ा और विदर्भ तक हवाएं सक्रिय है।इसके चलते राज्य के मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में बेमौसम बारिश हो सकती हैं लेकिन, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा की तुलना में विदर्भ में बेमौसम बारिश की संभावना अधिक है।

वहीं विदर्भ में बारिश की तीव्रता भी अधिक होगी । 10 और 11 फरवरी को मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश की संभावना है। वहीं आईएमडी ने 10 फरवरी से 14 फरवरी तक विदर्भ में बेमौसम बारिश की संभावना जताई है। यानी मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि इस दौरान सिर्फ राज्य के कोंकण इलाके में ही बेमौसम बारिश नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *