बारिश और ओले ने महाराष्ट्र में मचाई तबाही, किसानों पर पड़ी मौसम की मार

मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है। उत्तर भारत में मौसम के बदलाव का असर महाराष्ट्र मे भी पड़ा है।विदर्भ,मराठवाड़ा में भारी बारिश और ओला वृष्टि से रब्बी की फसल और फलों की खेती को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने 26 और 27 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। ऐसे में कल हुई बारिश से कई जिलों की फसलें बर्बाद हो गई।

बेमौसम बारिश से रबी सीजन की फसलों का नुकसान

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक सोमवार रात विदर्भ समेत खानदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। अचानक हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कटी हुई गेहूं समेत रबी सीजन की फसलों और फलों को को भी नुकसान हुआ है।

विधान भवन की सीढ़ियों पर विपक्ष ने शुरू किया धरना

इस बीच आज पेश होने वाले अंतरिम बजट से पहले विपक्ष ने विधान भवन की सीढ़ियों पर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तूफानी हवाओं से प्रभावित किसानों की फसलों और फलों के नुकसान के लिए पर्याप्त प्रावधान की मांग की है। इस मौके पर सोमवार को हुई ओलावृष्टि से किसानों को हुए भारी नुकसान के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने विधानभवन में जानकारी दी है कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को तत्काल मदद दी जाएगी।

इन जिलों में तूफानी हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि

कल की बारिश के चलते महाराष्ट्र के कई जिलों में तूफानी हवाओं के साथ ओले गिरे। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भारी बारिश और तूफानी हवाओं के चलते खेत और सड़कें ओलों से ढक गईं। कटी हुई गेहूं की फसल खराब हो गई है और चीकू की फसल भी प्रभावित हुई है। साथ ही ओलावृष्टि के कारण चिखली देउलगांवराजा रोड बर्फ में तब्दील हो गया है। गड़गड़ाहट और तूफानी हवाओं ने सड़कों को बर्फ से ढक दिया। वहीं जलगांव तालुका में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई। चालीस गांव तालुका के कई गांवों में लगभग बीस से पच्चीस मिनट तक ओले गिरे।

कई जगहों पर बारिश से हुआ हादसा

मौसम विभाग ने 26 से 28 फरवरी के बीच राज्य में ओलावृष्टि की आशंका जताई थी। इसी तरह अकोला में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने से कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

अंगूर की खेती प्रभावित

सोलापुर जिले के बार्शित तालुका में अचानक तूफानी हवाओं और ओलों के कारण अंगूर की खेती प्रभावित हुई। तेज हवासे अंगूर जमीन पर गिर गए। इससे अंगूर उत्पादकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

बारिश से ‘इन’ फसलों का हुआ नुकसान

विदर्भ के कई जिलों में तूफान, ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश हुई। इससे खेती को भारी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर प्याज, मक्का, ज्वार, बाजरी, चना जैसी रबी फसलों के साथ-साथ फलबाग भी नष्ट हो गए।

आज भी तबाही मचाएगी बारिश

वही आज 27 फरवरी को वर्धा, अमरावती, नागपुर, गोंदिया, भंडारा जिलों को अलर्ट जारी किया गया है। 28 फरवरी को अमरावती, नागपुर, गोंदिया, भंडारा जिलों को येलो अलर्ट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *