550 करोड़ के कारोबार के जरिए किसानों की मदद करती हैं ये दो IIT पास महिलाएं
कुछ लोग ऐसे होते है जो आम दुनिया से हमेशा कुछ हटकर करना चाहते है। ऐसा ही एक सपना था दिल्ली की दो रूममेट्स नीतू यादव और कीर्ति जांगड़ा का। ये दोनों बाकी आईआईटीयंस की तरह किसी बड़ी कंपनी में काम करने की जगह उन्होंने एनिमल नाम के एक स्टार्टअप को शुरू किया। ये एक…