केंद्र सरकार की ओर से लोगो को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरूआत की जा रही है। अब केंद्र सरकार की इन scheme का लाभ उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने लोगो को खूब दिलवा रही है।
Central Government द्वारा चलाई गईं Roof top Solar scheme का लाभ लेने से उत्तर प्रदेश कई राज्यों से आगे हैं।
अगर solar roof top scheme की बात करे तो इसका सबसे अधिक फायदा Varanasi ने उठाया है, क्योंकि वहां के अधिकतर घरों में Solar panel लगे हुए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वाराणसी में करीब 25000 कनेक्शन देने का टारगेट रखा गया है, हालाकि पिछले दो महीनों में ही ये टारगेट पूरा हो चुका है।
इस बात से पता चलता है की energy conservation मे वाराणसी कई राज्यों से आगे निकल चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार का टारगेट है की वाराणसी को पूरी तरह से Solar City बना दिया जाए ऐसे में उनकी ये scheme आने वाले दिनो मे और जोर शोर से चलने वाली है।