चुनावी मौसम चल रहा है और सरकारें भी किसी भी मौके को छोड़ना नहीं चाह रही है। इसी में एक और कड़ी को जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में 2,700 करोड़ रुपये की कई सारी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसी दौरान पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी । करीब 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 16,000 करोड़ से अधिक की धनराशि रिलीज की गई है । इससे पहले पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त दीवाली से पहले 17 अक्टूबर 2022 को ट्रांसफर कर चुके हैं। हाल ही में जारी हुई 13वीं किस्त भी होली से पहले आई है, जिससे किसानों को काफी राहत मिलने वाली है ।
वही जल्द ही रबी फसलों की कटाई-प्रबंधन का काम चालू होने वाला है। ऐसे में सम्मान निधि की राशि से किसानों को छोटे-मोटे खर्चे निपटाने में सुविधा रहेगी । आपके खाते में भी 13वीं किस्त ट्रासफर हुई है या नहीं, इस बात की जानकारी के लिए आपको शहर की ओर भागने की जरूरत नहीं है। किसान भाई-बहन घर बैठे अपने बैंक खाते में 13वीं किस्त की अपडेट ले सकते हैं ।