केन्द्रीय कृषि मंत्री बोले-किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सहकारी समितियां अहम

Agriculture Minister Narendra Singh Tomar

सहकार भारती द्वारा आयोजित क्रेडिट सोसायटी के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार को पूसा मेला ग्राउंड, दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदार प्रतिनिधित्व वाला संगठन आवश्यक है और सहकार भारती इस दिशा में बेहतर कार्य करने वाली संस्था है।

तोमर ने कहा कि हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि संस्कार के बिना सहयोग नहीं होता और सहयोग के बिना प्रगति नहीं होती। सहकार भारती सहकारिता के क्षेत्र में समर्पित सेवाएं दे रही है। इसका उद्देश्य संस्कृति के माध्यम से सहयोग को आगे बढ़ाना है।

तोमर ने आगे कहा कि सहयोग की भावना हमारी संस्कृति में होने के बावजूद, आजादी के 75 साल बाद भी यह यात्रा अधूरी है, क्योंकि पहले काम कर रहे नेतृत्व में दूरदृष्टि का अभाव था। नीति और नीयत की कमी थी, लेकिन आज देश के पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व है। उनके नेतृत्व में एक ऐसी सरकार काम कर रही है, जिसमें दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प और आगे बढ़ने का जज्बा है।

पीएम मोदी ने अलग मंत्रालय बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया

इसके अलावा तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपालन, मत्स्य पालन, कौशल विकास और सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। अलग से सहकारिता मंत्रालय बनने के बाद अमित शाह के नेतृत्व में जिस तरह से सहकारिता क्षेत्र की प्रगति के कार्य हो रहे हैं, उससे आने वाले समय में इस क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा साथ ही सभी में सहकारिता की भावना भी पैदा होगी। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री तोमर ने थीम सॉन्ग का लोकार्पण और स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा और सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम चांडक और अन्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *